वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोदी ने घोटालामुक्त शासन दिया

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (18:40 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 वर्ष के दौरान भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के 5 सर्वाधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी से बाहर निकालकर 'चमकता हुआ सितारा' और नीतिगत पंगुता वाले शासन को निर्णय लेने एवं कार्रवाई करने वाला देश बना दिया है।
 
 
गुर्दे का ऑपरेशन कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे जेटली ने मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के मद्देनजर फेसबुक पर लिखा है कि मोदी के नेतृत्व में स्पष्टता और विश्वसनीयता राजग सरकार का हॉलमार्क है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का 10 वर्ष का शासन आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट शासन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधायी और संस्थागत बदलाव के जरिए पारदर्शी तंत्र बनाया है जिससे देश को घोटालामुक्त प्रशासन मिला है।
 
उन्होंने लिखा है कि इस दौरान भारत कर अनुपालन करने वाला समाज बनने की ओर तेजी से बढ़ा है। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने, नोटबंदी के प्रभाव, प्रभावी कर अनुपालन जैसे सभी कदम कालेधन के विरुद्ध उठाए गए, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को औपचारिक रूप दे रहा है।
 
जेटली ने लिखा कि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य कमजोर समुदायों की वित्तीय समावेशन में भागीदारी, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, वित्तीय सुदृढ़ीकरण और समाज के सभी वर्ग के हितों की सुरक्षा मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख विशेषताएं हैं।
 
उन्होंने कहा कि संप्रग के विपरीत प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और राष्ट्र के सच्चे नेतृत्वकर्ता बने हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है और आने वाले वर्षों में भी भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था रहेगी। भारत को उम्मीदों और आकांक्षाओं वाले देश में बदला गया है। अच्छी नीतियों से सुशासन और बेहतर अर्थव्यवस्था बनाई गई है।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने लिखा है कि इसके परिणामस्वरूप भाजपा आश्वस्त हुई है और उसका भौगोलिक आधार बहुत बड़ा हो गया है। उसका सामाजिक आधार भी बढ़ा है और उसकी जीतने की क्षमता भी बहुत बढ़ी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख