पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिशें बढ़ा रहा है, सेना पूरी तरह मुस्तैद

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (19:20 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के प्रयासों को बढ़ाया है लेकिन बड़े स्तर पर हमारे जवानों ने इन कोशिशों को नाकाम किया है और उसके जवान बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं।
 
भैरोप्रसाद मिश्र के पूरक प्रश्न के उत्तर में जेटली ने कहा कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए जवान तैनात हैं और पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का पूरी तरह प्रभाव और प्रभुत्व है। सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए हैं। इसी वजह से सेना जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब में भी घुसपैठ की कोशिशों को रोकने में पूरी तरह कामयाब रही है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है। जेटली के अनुसार सुरक्षा बलों की कड़ी मुस्तैदी की वजह से घुसपैठ की तमाम कोशिशों को नाकाम किया गया है और इनमें कमी आई है।
 
उन्होंने बताया कि इस साल 1 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन के 285 मामले सामने आए हैं। 2016 में एलओसी पर इस तरह के 228 मामले सामने आए थे और 8 जवानों की जान गई थी। रक्षामंत्री ने कहा कि सीमा के उस ओर भी लोगों के बड़ी संख्या में हताहत होने के मामले सामने आए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सुरक्षा वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले साल संघर्षविराम उल्लंघन के 221 मामले सामने आए थे।
 
एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में जेटली ने कहा कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठरोधी अवरोध प्रणाली (एआईओएस) लगाई है। घुसपैठ को रोकने के लिए रडार, सेंसर और थर्मल इमेजर्स के साथ अन्य आधुनिक उपकरण लगाए जाते हैं और सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने आदि की सतत प्रक्रिया है, जो चलती रहती है।
 
उन्होंने कहा कि भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए सीमा पर देश की रक्षा तैयारियों को बनाए रखने और उन्नत करने के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाए जाते हैं। कठिन परिस्थितियों और मुश्किल मौसम में काम करने वाले जवानों के लिए विशेष भत्ते के सवाल पर जेटली ने कहा कि हाल ही में सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से भी ज्यादा भत्ते की घोषणा ऐसे क्षेत्र में काम करने वाले सैनिकों के लिए की थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

सभी देखें

नवीनतम

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

संदीप दीक्षित की प्रोफाइल, क्या ले पाएंगे मां शीला दीक्षित की हार का बदला

GST दुनिया की सबसे खराब कर प्रणाली, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया यह आरोप

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

इसराइल-हमास युद्ध में अब तक 46006 फिलिस्‍तीनियों की मौत, 109378 हुए घायल, मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे

अगला लेख