अहंंकारी हैं मोदी, पेपर नैपकिन की तरह करते हैं इस्तेमाल : शौरी

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2016 (07:54 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इसमें कोई संशय नहीं है कि मोदी सरकार एक व्यक्ति की प्रभुत्व वाली सरकार है। शौरी ने कहा कि मोदी का रवैया लोगों का इस्तेमाल करके उन्हें फेंक देना है। वह लोगों का 'पेपर नैपकिन' की तरह इस्तेमाल करते है।
 
एक साक्षात्कार में शौरी ने कहा कि इस सरकार से जो उम्मीदे हम लगाए हुए थे, उन पर मोदी का ध्यान केन्द्रित नहीं रहा और सरकार ने एक अच्छा मौका गंवाया है। उन्होंने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति में केंद्रित सरकार देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
 
शौरी ने कहा कि मोदी कोई भी फैसला अपने कुछ खास ऐसे लोगों के साथ लेते हैं जो उन्हीं के चुने हुए हैं। मोदी का रवैया लोगों का इस्तेमाल करके उन्हें फेंक  देना है। वह लोगों का 'पेपर नैपकिन' की तरह इस्तेमाल करते है।
 
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने मोदी पर अपनी मर्जी से सरकार चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह 'वन मैन' सरकार है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी से जो हम उम्मीद कर रहे थे उन पर उन्होंने ध्यान केन्द्रित नहीं किया। इस महान अवसर को मोदी ने पूरी तरह से गंवाया है।
 
पत्रकार रह चुके शौरी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदा मामले में भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इटली की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। उन्होंने बताया कि कंपनी के दो पूर्व सीईओ ग्यिूसेप ओरसी और ब्रूनो स्‍पाग्‍निली को अदालत द्वारा बरी किये जाने खिलाफ केंद्र ने कोई अपील नहीं की। (वार्ता)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख