Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल ने जेटली से भी मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
नई दिल्ली , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (16:23 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीजीसीए) मामले में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से सोमवार को माफी मांग ली। उनके अलावा आप के 3 अन्य नेताओं आशुतोष, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह ने भी जेटली से माफी मांगी है। केजरीवाल ने जेटली पर आरोप लगाया था कि उनके डीजीसीए का अध्यक्ष रहते हुए कई अनियमितताएं हुई थीं।
webdunia

पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जेटली पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। इस पर जेटली ने इन सभी के खिलाफ न्यायालय में 10 करोड़ रुपए मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जेटली को रविवार को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने उन्हें उपलब्ध कराए गए कुछ कागजात के आधार पर आरोप लगाए थे लेकिन अब इनकी जांच से उन्हें पता लगा है कि ये आरोप निराधार थे।

उन्होंने कहा कि यह देखते हुए वे उनसे माफी मांगते हैं। संजय सिंह, आशुतोष और चड्ढा ने भी इसी तरह पत्र लिखकर जेटली से माफी मांगी है। केजरीवाल इससे पहले मानहानि के अलग-अलग मामलों में पंजाब के पूर्व मंत्री एवं अकाली दल नेता विक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल से भी माफी मांग चुके हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ