Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NRC पर बवाल, 'दिल्ली छोड़ने' पर भिड़े केजरीवाल और मनोज‍ तिवारी

हमें फॉलो करें NRC पर बवाल, 'दिल्ली छोड़ने' पर भिड़े केजरीवाल और मनोज‍ तिवारी
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:35 IST)
नई दिल्ली। देशभर में NRC पर जारी बहस के बीच आज दिल्ली में एनआरसी लागू करने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी में जमकर तकरार हुई। केजरीवाल ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर NRC लागू हुई तो मनोज तिवारी को ही दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।
 
केजरीवाल से पूछा गया था कि मनोज तिवारी का कहना है कि पत्रकार पर हमले के लिए घुसपैठिए जिम्मेदार है। अत: दिल्ली में NRC लागू होना चाहिए। इस पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़कर जाना होगा।
 
webdunia
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने ही देश के प्रवासियों को दिल्ली का नहीं समझते हैं, इससे पहले दिल्ली के सीएम रिपब्लिक डे में परेड का विरोध कर चुके हैं।
 
इस बीच आप से भाजपा में आए कपिल मिश्रा ने NRC पर केजरीवाल का बयान शर्मनाक है। यूपी और बिहार के लोगों को देश के बाहर का बताना, यूपी-बिहार के लोगों की तुलना घुसपैठियों से करना बहुत घटिया हरकत है। केजरीवाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब किराएदारों को भी मिलेगी बिजली सब्सिडी