Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आशुतोष के इस्तीफे पर अरविंद केजरीवाल का ट्‍वीट, इस जन्म में नहीं करूंगा स्वीकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें आशुतोष के इस्तीफे पर अरविंद केजरीवाल का ट्‍वीट, इस जन्म में नहीं करूंगा स्वीकार
, बुधवार, 15 अगस्त 2018 (16:19 IST)
आम आदमी पार्टी से आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि इस जन्म में वह आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।' 
 
केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा वाले आशुतोष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि  'हम कैसे कभी आपका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं। ना, इस जन्म में तो नहीं।' उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट कर कहा कि आशुतोष का फैसला दुखद है और उनसे मिलकर बात करेंगे। 
 
गौरतलब है कि पत्रकार रहे आशुतोष ने बुधवार सुबह ट्विटर के जरिए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने इस्तीफे के पीछे बेहद व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। चर्चा यह भी है कि वे राज्यसभा में नहीं भेजे जाने की वजह से नाराज चल रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भ्रष्ट और कालेधन रखने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार : मोदी