केजरीवाल ने जेटली के मानहानि मामले में दायर की याचिका

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (22:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं ने आज शहर की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत के संबंध में उनके खिलाफ सुनवाई के संबंध में फैसले से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास के सामने पेश होते हुए जेटली के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने आरोपियों की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें इस मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक की मांग की गई थी।
 
शिकायतकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत से अनुरोध किया कि आरोपियों केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ नोटिस या आरोप तय हों।
 
हालांकि अधिवक्ता राहुल मेहरा ने सभी आरोपियों की तरफ से एक आवेदन देकर इस बिन्दु पर दलीलों का मौका देने का अनुरोध किया कि आरोप तय हों या नहीं।
 
अदालत ने अब इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 11 नवंबर की तारीख तय की। अदालत ने केजरीवाल, आशुतोष और संजय को एक दिन के लिए निजी उपस्थिति से छूट मंजूर की।
 
अदालत ने 19 मई को आरोपियों के इस अनुरोध को खारिज कर दिया था, जिसमें आपराधिक मानहानि मामले में कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था जिसके बाद वे उच्च न्यायालय की शरण में गए थे। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख