हाफिज, लादेन के साथ केजरीवाल का फोटो

Webdunia
बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (19:28 IST)
सूरत। दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की गुजरात के सूरत में होने वाली आगामी 16 अक्टूबर की सभा से पहले उनके विरोध में यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है।
 
ज्ञातव्य है कि अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही अपनी पार्टी की ओर से चुनावी अभियान का शंखनाद कर चुके केजरीवाल का पिछले कुछ दिनों में गुजरात का यह तीसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने गत जुलाई माह में सोमनाथ में एक सभा की थी तथा सौराष्ट्र के कुछ स्थानों पर किसानों से मुलाकात की थी।
उनका अपने आगामी दौरे में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस बीच, सूरत के पाटीदार बहुल वाराछा विस्तार में ही उनके खिलाफ कई अनाम पोस्टर लगे हैं जिनमें से एक में उन्हें लापता बताया गया है।
 
गुजराती भाषा में लिखे इस पोस्टर में कहा गया है कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को 15 हजार सीसीटीवी कैमरे, मुफ्त वाईफाई सेवा, महिला सुरक्षा बल और 500 नए स्कूलों का वायदा करने के बाद से लापता हैं और उन्हें आखिरी बार पंजाब में देखा गया है। अगर किसी को उनका पता चले तो दिल्ली पुलिस को इत्तिला दे।
 
एक पोस्टर में उनकी तस्वीर को हिज्बुल मुजाहिदीन के मारे गए कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी, लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन जैसे कुख्यात आतंकियों के साथ लगाया गया है। इसमें लिखा गया है पाकिस्तान के हीरो। ज्ञातव्य है कि हाल में पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की लक्षित कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक्स) के बारे में केजरीवाल ने सबूत की मांग की थी और इस बयान के बाद पाकिस्तान में, विशेष तौर पर वहां की सोशल मीडिया में उनकी काफी सराहना की गई थी। 
 
एक अन्य पोस्टर में उनकी सरकार पर इसके विभिन्न आरोपी मंत्रियों का हवाला देते हुए प्रहार किया गया है। इसमें उनकी सरकार के विभिन्न आरोपी मंत्रियों की तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि महिला विकास मंत्री दुष्कर्म में लिप्त पाए गए हैं। कानून मंत्री के पास नकली डिग्री निकली, शिक्षामंत्री विदेशों में शिक्षा के प्रसार के नाम पर दारू की पार्टी करते हैं और स्वास्थ्य मंत्री डेंगू प्रभावित दिल्ली को छोड़कर गोवा की सैर करते हैं।
 
ऐसे ही एक पोस्टर में केजरीवाल के साथ नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर की तस्वीर है। गुजरात में पेयजल के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली सुश्री पाटकर गत लोकसभा चुनाव में आप पार्टी का उम्मीदवार भी रह चुकी हैं। इस पोस्टर में लिखा है- ये वो लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक नर्मदा परियोजना की प्रगति को रोका था, जिन्होंने सौराष्ट्र को वर्षों तक प्यासा रखा था।
 
मजेदार बात यह है कि इन पोस्टर पर किसी संगठन, संस्था अथवा व्यक्ति का नाम नहीं है। आप पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा शासित गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे पर उसे एक पर भी सफलता नहीं मिली। इसके प्रत्याशियों की सभी सीटों पर जमानत तक जब्त हो गई थी। 
 
केजरीवाल ने गत जुलाई में यहां उना में हुए दलित पिटाई कांड के पीड़ितों से मुलाकात के लिए थोड़े ही समय के बाद गुजरात का दूसरा दौरा किया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख