Delhi Liquor Scam : तिहाड़ की जेल नंबर 2 है CM अरविन्द केजरीवाल का नया ठिकाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (17:07 IST)
Delhi Liquor Scam :  दिल्ली की शराब आबकारी नीति केस में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। ED ने केजरीवाल को विशेष अदालत में पेश किया। वे जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे।
ALSO READ: कौन हैं Sandeep Pathak जिसे कहा जाता है AAP का चाणक्‍य, केजरीवाल के बगैर चला रहे हैं पार्टी?
21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जेल अधिकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने के शहर की एक अदालत के आदेश के बाद तिहाड़ जेल लाया गया। केजरीवाल बैरक में अकेले रहेंगे। 24 घंटे सीसीटीवी से उन पर निगरानी होगी।
 
विशेष अदालत में किया गया पेश : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को यहां की एक विशेष अदालत में पेश किया।
ALSO READ: केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत, अब तिहाड़ जेल में रहेंगे CM
राऊज एवेन्यू स्थित कावेरी बावेजा की विशेष अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल को पेश किया गया।
 
क्या बोले केजरीवाल : अदालत में पेशी से पहले एक मीडियाकर्मी के सवाल के संक्षिप्त जबाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'ये जो कर (ईडी की कार्रवाई) रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं।

क्या होगा रूटीन : अरविंद केजरीवाल की दिन की शुरुआत दूसरे कैदियों की तरह सुबह 6:30 बजे ही होगी। इसके बाद नाश्ते में उन्हें ब्रेड और चाय दी जाएगी। सुबह 10:30 बजे उन्हें खाने में दाल, सब्जी, 5 रोटी और चावल दी जाएगी। दोपहर 3:30 बजे एक बार फिर चाय और 2 बिस्किट दी जाएगी। शाम 4 बजे वह लोगों/वकीलों से मिल सकेंगें। शाम 5:30 बजे खाने में उन्हें दाल, सब्जी, 5 रोटी या चावल दिया जाएगा। इसके बाद शाम 6-7 बजे उन्हें अपने सेल में जाना होगा।

कौनसा नेता कौनसी बैरक में : दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल नंबर -1 में हैं। 7 नंबर जेल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हैं। संजय सिंह को हाल ही में जेल नंबर-2 से जेल नंबर-5 में शिफ्ट किया गया था। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता महिला अनुभाग की जेल नंबर 6 में हैं। कविता पर उस ‘दक्षिण समूह’ का हिस्सा होने का आरोप है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आप  को रिश्वत दी थी।
21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार : केजरीवाल को 21 मार्च को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। अगले दिन 22 मार्च को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेजने का आदेश पारित किया गया। अदालत ने ईडी के दूसरी बार 28 मार्च को अनुरोध करने पर एक अप्रैल तक आम आदमी पार्टी ने नेता केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाई थी।  

जेल के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल लाए जाने से पहले जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
 
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर और ‘मैं भी केजरीवाल’ लिखी टी-शर्ट पहने हुए जेल के प्रवेश द्वार के बाहर एकत्रित हुए। केजरीवाल को जेल संख्या-2 में रखे जाने की संभावना है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून एवं व्यवस्था का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।’’
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैंट से तिलक नगर की ओर जाने जेल रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है। कृपया इस हिस्से से बचें।’’
 
केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत खत्म होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने पूछताछ में ‘‘बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख