सेक्स सीडी मिलने के बाद केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार को हटाया

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (20:39 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को पद से हटा दिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। खबरों के मुताबिक सेक्स सीडी के बाद दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार को हटाया गया है।
 
 
दूसरे वीडियो में एक दूसरी महिला है, जिसके साथ मंत्री जी बहुत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में संदीप कुमार महिला को कहते हैं कि आप दिन में मत आया करें और रात को 9 बजे बाद आया करें। मंत्री जी की बात सुनकर महिला सहमति जताती है।  उल्लेखनीय है कि कैबिनेट का दर्जा मिलने के बाद महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं महिलाओं की काफी इज्जत करता हूं और सुबह घर से निकलने के पूर्व अपनी पत्नी के पैर छूता हूं। तब उनकी इस बात की काफी प्रशंसा हुई थी। 

सनद रहे कि सिस्टम को सुधारने का ढोल पीटने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक 6 कैबिनेट मंत्रियों में से 4 मंत्रियों को आरोपों से घिरे रहने के कारण हटाया गया। अभी तक संदीप कुमार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है जबकि नेशनल टीवी चैनलों को उपलब्ध कराई गई 'सेक्स सीडी' में 11 फोटो है और 9 मिनट का वीडियो है।
दागियों को पार्टी से क्यों नहीं निकालते केजरीवाल?

किसी गलत काम को नहीं करेंगे बर्दाश्त : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि सीडी मिलने के बाद आधे घंटे के बाद संदीप कुमार को पद से हटा दिया गया। आधे घंटे के अंदर ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई की गई। आम आदमी पार्टी अपने उसूलों पर कायम है।

आम आदमी पार्टी जीरो टॉलरेंस पर काम करती है। सिसौदिया ने कहा कि किसी गलत आदमी को बर्दाश्त नहीं करेगी करप्शन, क्राइम को लेकर किसी चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहें मनीष सिसौदिया हों या अरविंद केजरीवाल। 

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

अगला लेख