सेक्स सीडी मिलने के बाद केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार को हटाया

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (20:39 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को पद से हटा दिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। खबरों के मुताबिक सेक्स सीडी के बाद दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार को हटाया गया है।
 
 
दूसरे वीडियो में एक दूसरी महिला है, जिसके साथ मंत्री जी बहुत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में संदीप कुमार महिला को कहते हैं कि आप दिन में मत आया करें और रात को 9 बजे बाद आया करें। मंत्री जी की बात सुनकर महिला सहमति जताती है।  उल्लेखनीय है कि कैबिनेट का दर्जा मिलने के बाद महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं महिलाओं की काफी इज्जत करता हूं और सुबह घर से निकलने के पूर्व अपनी पत्नी के पैर छूता हूं। तब उनकी इस बात की काफी प्रशंसा हुई थी। 

सनद रहे कि सिस्टम को सुधारने का ढोल पीटने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक 6 कैबिनेट मंत्रियों में से 4 मंत्रियों को आरोपों से घिरे रहने के कारण हटाया गया। अभी तक संदीप कुमार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है जबकि नेशनल टीवी चैनलों को उपलब्ध कराई गई 'सेक्स सीडी' में 11 फोटो है और 9 मिनट का वीडियो है।
दागियों को पार्टी से क्यों नहीं निकालते केजरीवाल?

किसी गलत काम को नहीं करेंगे बर्दाश्त : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि सीडी मिलने के बाद आधे घंटे के बाद संदीप कुमार को पद से हटा दिया गया। आधे घंटे के अंदर ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई की गई। आम आदमी पार्टी अपने उसूलों पर कायम है।

आम आदमी पार्टी जीरो टॉलरेंस पर काम करती है। सिसौदिया ने कहा कि किसी गलत आदमी को बर्दाश्त नहीं करेगी करप्शन, क्राइम को लेकर किसी चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहें मनीष सिसौदिया हों या अरविंद केजरीवाल। 

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

उमर अब्दुल्ला ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा, घरों के पुनर्निर्माण में मदद का किया वादा

माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बहाल

जैसलमेर व गंगानगर में पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

NCW ने की कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा, महिलाओं के सम्मान का किया आह्वान

पाकिस्तान शायद ही भारत आए एशिया कप खेलने के लिए, आई बड़ी अपडेट

अगला लेख