कपिल मिश्रा के आरोपों के बीच दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2017 (14:08 IST)
अपने ही पूर्व मंत्री के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जहां वे अपने उपर लगे भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप के संबंध में सफाई देगें। सत्र से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'सदन में आज इस मसले पर सफाई दी जाएगी।' वहीं केजरीवाल ने अपने घर पार्टी नेताओं की बैठक भी बुलाई है। इस बीच, केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।

* विधानसभा की कार्यवाही का लाइव अपडेट्स...

नीचे की लिंक पर क्लिक करें..
* दिल्ली विधानसभा में लाइव डेमो, इस तरह होती है ईवीएम से छेड़छाड़

* सीक्रेट कोड होता है जो मशीन के अंदर चुनाव के दौरान डाले जाते हैं। अब आपको जिस भी पार्टी को जीताना है उसका एक अलग कोड होगा।
* चुनाव के दौरान वोटर बनकर पार्टी का कार्यकर्ता आता है और वह मशीन में छेड़छाड़ कर चला जाता है।
 
* दिल्ली विधानसभा में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस तरह होती है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन गड़बड़ी। 
* अब सवाल यह उठता है कि यह मशीन कितनी सही है।
* विधानसभा में सौरभ भारद्वाज EVM मशीन का लाइव टेस्ट करके बता रहे हैं।
 
अलका लांबा  नेे कहा:- 
*पेट्रोल पंप की मशीनों में चीप लगाकर छेड़छाड़ हो सकती है तो इवीएम में क्यों नहीं?
* इवीएम पर लोगों को शक है तो क्यों नहीं लोगों को सच जानने का हक?
*EVM पर सवाल उठे हैं तो जांच होनी चाहिए।
*चुनाव आयोग ने राजस्थान से 5000 इवीएम मशीन मंगाई।
*दिल्ली में पर्याप्त इवीएम होते हुए भी राजस्थान से इवीएम क्यों मंगाई गई।
*EVM होते हुए भी एमसीडी के चुनाव पुरानी म‍शीन से कराए गई।
*अलका लांबा विधानसभा में इवीएम मशीन पर बयान दे रही है।

*  विजेंद्र गुप्त को मार्शलों ने हाथ पकड़कर बाहर किया।
* कपिल मिश्रा भी विधानसभा पहुंचे।
* भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को सदन की कार्यवाही से अध्यक्ष ने बाहर करने का आदेश दिया।
* दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन, भाजपा के विजेंद्र गुप्ता दस्तावेज लेकर पहुंचे
* दिल्ली विधानसभा में भाजपा का हंगामा
 
* केजरीवाल ने कहा एवीएम पर सदन में बड़ा खुलासा होगा। सौरभ भारद्वाज करेंगे खुलासा
 
* सफाई देने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बुलाया विधानसभा का विशेषसत्र। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए।
 
*दिल्ली विधानसभा के सत्र में आज आप विधायक हंगामा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी विधायक कपिल मिश्रा की विधायकी खत्म करने की मांग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 6 विधायकों का एक दल कपिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रख सकता है। ऐसे में आज विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल सरकार मोदी सरकार पर बदले की भावना से राजनीति करने का मसला उठा सकती है।
 
*विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष पहुंचे। 
 
*अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे। उन्हें जरूर सुनिएगा। सत्यमेव जयते।'
 
*विधानसभा में आप सरकार सीबीआई रेड के मसले पर केंद्र सरकार को घेर सकती है। साथ ही विदेश फंडिंग के मामले में गृह मंत्रालय के नोटिस पर भी चर्चा होने की संभावना है।
 
*कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को आप नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कपिल मिश्रा पर भी भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। वहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को कुचलने का आरोप लगाया था।
 
*वहीं इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि शुक्रवार को वह केजरीवाल के घर गए ही नहीं। जैन ने ऐलान किया है कि वो कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे। उनका कहना था कि कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की मांग, मनरेगा में NMMS अव्यावहारिक इसे वापस लिया जाए

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड

उत्तराखंड में 'हरेला' पर रोपे गए रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक पौधे, धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

अगला लेख