दिल्ली के मुख्‍यमंत्री का नया नाम, अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (13:29 IST)
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला निरंतर जारी है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में केजरीवाल को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि आपका नाम क्यों नहीं अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए?
 
केजरीवाल पर निरंतर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे मिश्रा ने आज अपने ट्विटर पर लिखा है कि ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन की कंपनी सरकार को लिखकर दे रही है कि 'काला धन आया, हवाला से आया।'
 
गौरतलब है कि मिश्रा ने मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आरोप लगाया था कि उनके सामने जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए। करावल नगर से विधायक मिश्रा ने आगे लिखा है, आम आदमी पार्टी (आप) को जो चंदा आया, वह ऐसी कंपनियों से आया जिनमें हवाला से जुड़े लोग हैं। आप नेताओं पर विदेशी दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर छह दिन तक अनशन करने वाले मिश्रा ने कहा है कि एक रूस यात्रा का ब्यौरा मिला है, उसका हवाला से लिंक है। केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते हैं, उसकी कंपनियों पर हवाला मामले में छापे पड़ चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, आपका नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए। पूर्व मंत्री ने फिर मांग की है कि सारे विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाए नहीं तो वह एक-एक करके सारी जानकारी 'खोद कर' निकाल लेंगे। जर्मनी कौन-कौन गया, कितने-कितने दिन और किस-किस से मिला, इसकी जनकारियां आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देश का मामला है, छोड़ूंगा नहीं।
 
मिश्रा ने कहा कि रूस यात्रा के और तथ्य भी आज देश के सामने रखूंगा। गौरतलब है कि मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष पहले ही शिकायत दर्ज करा चुके हैं और इस संबंध में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख