जानिए कौन हैं अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया...

Webdunia
सोमवार, 5 जनवरी 2015 (22:27 IST)
नई दिल्ली। नवगठित नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया खुले बाजार के समर्थक अर्थशास्त्री हैं। अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के 62 वर्षीय प्रोफेसर पनगढ़िया ‘आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिये गुजरात मॉडल के प्रखर समर्थक रहे हैं।’ 
 
भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री पनगढ़िया विश्व व्यापार क्षेत्र के विद्वान अर्थशास्त्री जगदीश भगवती के नजदीकी सहयोगी हैं। दोनों ने ही भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के विचारों को खुली चुनौती दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय क्षितिज पर उभरने के पहले से ही पनगढ़िया गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी की आर्थिक नीतियों का समर्थन करते रहे थे।
 
पनगढ़िया और भगवती द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई पुस्तक ‘इंडियाज ट्रस्ट विद् डेस्टिनी : डिबंकिंग मिथ्स दैट अंडरमाइन प्रोग्रेस एण्ड एड्रसिंग न्यू चैलेंजिज’, इसमें ‘गुजरात मॉडल’ का जुमला इस्तेमाल किया गया, जो विकास के ऐसे मॉडल का प्रतीक है जो मुख्य रूप से उच्च वृद्धि और निजी उद्यमिता को बढ़ा कर विकास के लक्ष्यों को हासिल करने वाला मॉडल है।
 
इन दोनों ने ‘केरल के विकास नमूने’ को प्राथमिक तौर पर पुनर्वितरण और राज्य द्वारा चलाये जाने वाला विकास मॉडल बताया। पिछले साल संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी के गुजरात मॉडल को उनकी पार्टी ने अपना मुख्य एजेंडा बनाया।
 
सेन ने उस समय कहा था कि भारत को आर्थिक वृद्धि के वास्ते लोगों की उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिये सामाजिक ढांचागत परियोजनाओं पर अधिक निवेश करना चाहिये। 
 
अमेरिका के प्रिंसटोन विश्वविद्यालय से पीएचडी डिग्री धारक पनगढ़िया वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये अधिक पूंजी व्यय के भी समर्थक रहे हैं। वह राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में भी ढील देने की वकालत करते रहे हैं।
 
वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर पनगढ़िया इससे पहले एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री भी रहे। वह कॉलेज पार्क, मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र केन्द्र में प्रोफेसर और सह-निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
 
अर्थशास्त्र के इस प्रोफेसर ने विश्वबैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व व्यापार संगठन और व्यापार एवं विकास के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
 
पनगढ़िया ने स्नातक की पढ़ाई राजस्थान विश्वविद्यालय से की और उन्होंने जगदीश भगवती के साथ आर्थिक वृद्धि को लेकर एक पुस्तक सहित 15 किताबें लिखीं हैं। सरकार ने इससे पहले अरविंद पनगढ़िया को पदम् भूषण से भी सम्मानित किया है। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में सलाहकार रहे पनगढ़िया को राज्य में श्रम सुधारों का बड़ा समर्थक माना जाता है। 
 
30 सितम्बर 1952 में जन्में अरविंद ने 2008 में India : The Emerging Giant नामक पुस्तक लिखी, जिसका प्रकाशन ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस, न्यूयॉर्क ने किया। उन्होंने 'इकानॉमिक टाइम्स' में मासिक कॉलम लिखे। वे फाइनेंशियल टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जनरल, हिंदू, इंडिया टुडे और आउटलुक में अतिथि कॉलम लिखते रहे। यही नहीं, वे बतौर अर्थशास्त्री देश और विदेश के शीर्ष टीवी चैनलों पर भी नजर आए।   
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

वेबदुनिया के कार्टूनिस्ट सारंग क्षीरसागर की नजर में दिल्ली चुनाव परिणाम

LIVE: दिल्ली आपदा से मुक्त हुई, हम जीत का कर्ज विकास से चुकाएंगे : PM मोदी

रील की खुमारी पड़ी भारी, 6 छात्राओं के जीवन में संकट, CCTV देख उड़े होश

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार