मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स मामले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोहित कंबोज ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा भी किया है।
ड्रग्स मामले में नवाब मलिक लगातार मोहित पर आरोप लगा रहे थे। इस पर भाजपा नेता ने उन्हें नोटिस भेजकर बिना सबूत मानहानिकारक बयान देने से बचने को कहा था। इसके बाद भी नवाब मलिक ने अपने हमले जारी रखे।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक एनसीबी के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोहित कंबोज पर भी गंभीर आरोप लगाए।
नवाब मलिक ने दावा किया था कि क्रूज से एनसीबी ने 11 लोगों को पकड़ा था। इनमें से 3 लोगों को किसी भाजपा नेता के फोन पर छोड़ दिया गया था। छोड़े गए लोगों में मोहित का साला भी था।
हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करते हुए मोहित ने खुद को भाजपा नेता के साथ ही कारोबारी भी बताया है। मोहित ने कहा कि नवाब मलिक के बयान से उनकी छवि धुमिल हुई है।