T. Raja Singh : राजा सिंह पर भड़के ओवैसी, जमानत को लेकर दिया यह बयान...

Webdunia
बुधवार, 24 अगस्त 2022 (17:32 IST)
निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद देर शाम अदालत ने जमानत दे दी। इससे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए और अदालत के निर्णय पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अदालत के आदेश को सुधारेगी। ओवैसी ने कहा, राजा सिंह पर गंभीर आरोप हैं।उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए।

खबरों के मुताबिक, निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह की जमानत पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खेद जताया है। उन्होंने एक बार फिर टी. राजा सिंह को जेल भेजने की मांग की। उन्‍होंने कहा, राजा सिंह पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए और उनकी आवाज का नमूना एकत्र करके एफएसएल को भेजा जाना चाहिए। उनका रवैया एक विधायक के प्रति अशोभनीय है।

गौरतलब है कि टी राजा सिंह ने मंगलवार को वीडियो जारी कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उन्होंने इसे मजाक करार दिया था, लेकिन बड़ी संख्या में लोग उनके विरोध में सड़कों पर उतरे आए थे। सिंह ने एक वीडियो जारी करके मुनव्वर फारुकी पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।

टी राजा सिंह के बयान के बाद उठे बवाल को देखते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट ने पहले राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में अदालत ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए जमानत दे दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप की करीबी तुलस गबार्ड के बयान के बाद फिर गर्माया EVM की हैक का मुद्दा

योगी आदित्यनाथ की राणा सांगा को श्रद्धांजलि, कहा उनकी वीरता भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी

राहुल बोले, कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, काबिल युवा अन्याय के चक्रव्यूह में

भारत में किस जगह मिलता है सबसे सस्ता सोना

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

अगला लेख