Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 बच्चों की नीति पर किसी कानून का समर्थन नहीं करूंगा : असदुद्दीन ओवैसी

हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (00:58 IST)
हैदराबाद। अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार 2 बच्चों की नीति या नियम बनाती है तो वह ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेंगे।उन्होंने कहा, देश में कुल प्रजनन दर घट रही है। 2030 तक देश की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी।

हैदराबाद से सांसद ने कहा, चीन ने गलती की थी, भारत को यह गलती नहीं करनी चाहिए। मैं इसका (दो बच्चों की नीति) का समर्थन नहीं करूंगा, क्योंकि यह भारत के हित में नहीं है। मोदी सरकार पहले यह कह चुकी है कि (दो बच्चों की नीति लाने की उसकी कोई योजना नहीं है)। सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया था और उनके स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में भी यह कहा था।

ओवैसी से पूछा गया था कि क्या वह जनसंख्या नियंत्रण के वास्ते केंद्र सरकार दो बच्चों को ही पैदा करने को अनिवार्य करने के लिए कानून बनाती है तो क्या वह उसका समर्थन करेंगे? उन्होंने कहा, देश में कुल प्रजनन दर (टीएफआर) घट रही है। 2030 तक देश की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी।

ओवैसी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलना चाहिए। सांसद ने आरोप लगाया, नियमित रूप से आबादी पर बात करके आप एक समुदाय के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं।

धर्मांतरण पर भागवत की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, भारत सभी धर्मों को स्वीकार करता है, लेकिन आरएसएस चाहता है कि भारत में एक धर्म, एक संस्कृति, एक भाषा हो। लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत एक बहु-सांस्कृतिक देश रहा है और ऐसा ही रहेगा।

उन्होंने कहा, मोहन भागवत साहब, धर्मांतरण से आप इतना डरते क्यों हैं। धर्मांतरण एक पसंद का मामला है। अगर कोई धर्मांतरण करना चाहता है तो आपको क्या परेशानी है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजमेर में भड़काऊ भाषण देने के मामले में फरार गोहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार