Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी, राम मंदिर पर बहस के दौरान लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी बोले- मर्यादा पुरुषोत्तम राम की इज्जत करता हूं

हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (19:44 IST)
अलग-थलग महसूस कर रहे हैं मुसलमान 
आडवाणी को भारत रत्न देने पर उठाए सवाल
बोले- बाबर, जिन्ना और औरंगजेब का प्रवक्ता नहीं
 
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को लोकसभा में दावा किया कि ‘‘बाबरी मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी। उन्होंने सदन में नियम 193 के तहत ‘ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर के निर्माण और श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा’ विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि वे बाबर, जिन्ना और औरंगजेब के प्रवक्ता नहीं हैं।
आडवाणी के भारत रत्न पर उठाए सवाल : उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ की घोषणा पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह बताता है कि इंसाफ या जिंदा है या जुल्म को बरकरार रखा जा रहा है।
 
हिन्दुत्व के नजरिए की सरकार : हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार एक धर्म की सरकार है या सभी धर्मों को मानने वालों की सरकार है? क्या यह सिर्फ हिन्दुत्व के नजरिए की सरकार है? 
ओवैसी ने सत्तापक्ष के सदस्यों की टोका-टोकी के बीच कहा कि क्या मैं बाबर, जिन्ना और औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?
 
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि मेरा ईमान मुझे कहता है कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। बाबरी मस्जिद जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद, जय हिंद।
 
ओवैसी का कहना था कि राम मंदिर के विषय पर ‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों’ की चुप्पी ही उनकी रजामंदी है।
 
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की इज्जत करता हूं, लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करता हूं क्योंकि गोडसे ने उस शख्स को गोली मारी जिनके मुंह से आखिरी शब्द ‘हे राम’ निकला था। ओवैसी ने दावा किया कि आज देश के मुसलमान अजनबी और अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्‍या पहुंचे फिजी के उप प्रधानमंत्री, रामलला के किए दर्शन