नई दिल्ली। बलात्कार मामले में बुधवार को अदालत आसाराम पर अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में यदि आसाराम दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। इसे देखते हुए राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दिल्ली में इन इलाकों पर नगर : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर उनका विभाग नजर रख रहा है। इसके अलावा शहर के अंदरूनी इलाकों पर उनकी नजर है, जहां आसाराम के समर्थक फैसले के बाद जमा हो सकते हैं।
उन्होंने बताया, 'हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में हैं। उन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों और एसएचओ को संबंधित क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।'
इन तीन राज्यों में सुरक्षा सख्त : गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अदालत के आदेश के बाद कोई हिंसा नहीं फैले।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा, पंजाब तथा चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। गृह मंत्रालय का यह परामर्श इसी के मद्देनजर भेजा गया है।