अशोक गहलोत को राजस्थान की कुर्सी करनी होगी खाली, राहुल गांधी ने दिया बड़ा झटका

Webdunia
गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (16:26 IST)
नई दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी स्पष्ट कर दिया है कि यदि अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें राजस्थान के मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा। दरअसल, गहलोत राजस्थान की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। वे दोनों पदों पर रहने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। यदि गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो सचिन पायलट के लिए रास्ता साफ हो सकता है। 
 
दरअसल, मुख्‍यमंत्री पद को लेकर गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से खींचतान चली आ रही है। राहुल ने कोच्चि में साफ शब्दों में कहा कि हमने उदयपुर चिंतन शिविर में 'एक व्यक्ति एक पद' को लेकर जो फैसला किया था, हम उम्मीद करते हैं कि वह प्रतिबद्धता बनाए रखी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद सिर्फ एक संगठनात्मक पद नहीं है, यह एक वैचारिक पद और एक विश्वास प्रणाली है। जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बनता है, उन्हें याद रखना चाहिए कि वह विचारों के एक समूह, विश्वास की एक व्यवस्था और भारत के एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहुल की इस घोषणा से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन के लिए मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने का रास्ता साफ हो सकता है। राहुल पिछले दिनों सचिन की तारीफ भी कर चुके हैं। 
 
अध्यक्ष पद के लिए गहलोत भारी : यह भी माना जा रहा है कि यदि शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच मुकाबले की नौबत आती भी है तो पलड़ा गहलोत का ही भारी रहेगा। क्योंकि उनके पक्ष में सबसे अहम बात यह रहेगी कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है। हालांकि यह अलग बात है कि सोनिया गांधी कह चुकी हैं कि वे किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगी। यह भी संभव है कि चुनाव की नौबत ही न आए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख