दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव कर फंसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष अब खिसियाने वाली मुद्रा में आ गए हैं। आशुतोष राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस को यह कहकर हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एक कॉलम लिखने के लिए मुझे फांसी पर लटका दिया जाएगा।
ऐसा कहकर वे लोगों को बताना चाहते हैं कि उन्हें महिला आयोग ने सिर्फ एक कॉलम लिखने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मुझे महिला आयोग का नोटिस मिला है। क्या देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? क्या देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।
दरअसल, आशुतोष एक संदीप कुमार का बचाव करते हुए एक महिला के यौन शोषण से जुड़े मामले को यह कहकर हल्का करने की कोशिश की थी कि राजी-मर्जी के सौदे में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके पक्ष में उन्होंने संदीप कुमार की तुलना महात्मा गांधी, नेहरू-एडविना और अटलबिहारी वाजपेयी से भी की थी।
हालांकि महिला द्वारा एफआईआर लिखाने के बाद आशुतोष बैकफुट पर आ गए थे। इतना ही नहीं, उनकी पार्टी के नेताओं ने ही उनकी बात से किनारा कर लिया था। बाद में आशुतोष यह भी ट्वीट किया कि गांधी से मुझे सच कहने का साहस मिलता है। मैं एक बार फिर उनकी आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' पढ़ रहा हूं।
राष्ट्रीय महिला ने गांधी, नेहरू और वाजपेयी जैसे राष्ट्रीय नेताओं का संदर्भ देने के लिए भी उन्हें आड़े हाथों लिया, वहीं उनके ब्लॉग में लिखी गई बातों को महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध भी माना है। हालांकि यह बड़ा सवाल है कि आशुतोष नोटिस को सिर्फ कॉलम से जोड़कर क्या साबित करना चाहते हैं। इसमें तो सिर्फ उनकी खिसियाहट ही नजर आती है। (एजेंसियां)
क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में
मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है
बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब
कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज