खिसियाने 'आशुतोष' खंभा नोचें...

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:36 IST)
दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव कर फंसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष अब खिसियाने वाली मुद्रा में आ गए हैं। आशुतोष राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस को यह कहकर हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एक कॉलम लिखने के लिए मुझे फांसी पर लटका दिया जाएगा। 
ऐसा कहकर वे लोगों को बताना चाहते हैं कि उन्हें महिला आयोग ने सिर्फ एक कॉलम लिखने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने ट्‍वीट में कहा कि मुझे महिला आयोग का नोटिस मिला है। क्या देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? क्या देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। 
दरअसल, आशुतोष एक संदीप कुमार का बचाव करते हुए एक महिला के यौन शोषण से जुड़े मामले को यह कहकर हल्का करने की कोशिश की थी कि राजी-मर्जी के सौदे में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके पक्ष में उन्होंने संदीप कुमार की तुलना महात्मा गांधी, नेहरू-एडविना और अटलबिहारी वाजपेयी से भी की थी।
 
हालांकि महिला द्वारा एफआईआर लिखाने के बाद आशुतोष  बैकफुट पर आ गए थे। इतना ही नहीं, उनकी पार्टी के नेताओं ने ही उनकी बात से किनारा कर लिया था। बाद में आशुतोष यह भी ट्‍वीट किया कि गांधी से मुझे सच कहने का साहस मिलता है। मैं एक बार फिर उनकी आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' पढ़ रहा हूं। 
 
राष्ट्रीय महिला ने गांधी, नेहरू और वाजपेयी जैसे राष्ट्रीय नेताओं का संदर्भ देने के लिए भी उन्हें आड़े हाथों लिया, वहीं उनके ब्लॉग में लिखी गई बातों को महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध भी माना है। हालांकि यह बड़ा सवाल है कि आशुतोष नोटिस को सिर्फ कॉलम से जोड़कर क्या साबित करना चाहते हैं। इसमें तो सिर्फ उनकी खिसियाहट ही नजर आती है।  (एजेंसियां)

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

Weather Update: कश्मीर से यूपी तक शीतलहर और कोहरे का कहर, सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

LIVE: यूपी में 60 साल की महिला HMPV संक्रमित, देश में अब तक 12 मरीज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है वाम दलों का प्लान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?

भारत में हेलमेट ना लगाने के चलते हर दिन 80 लोगों की मौत

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हड़कंप, घर के बेड और बोरे में मिली लाशें

अगला लेख