आशुतोष ने किया संदीप का बचाव, ब्लॉग पर लिखा...

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (20:20 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने अश्लील सीडी विवाद में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व महिला विकास और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुए कहा है कि संदीप ने कुछ भी गलत नहीं किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भी सामाजिक और नैतिक दायरे से बाहर जाकर दूसरी महिलाओं से रिश्ते रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता ने इस संबंध में नेहरू और एडविना माउंटबेटन तथा गांधीजी और रवीन्द्र नाथ टैगोर की दूर की रिश्तेदार सरला चौधरी के बीच के रिश्तों का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि नेहरूजी और एडविना के बीच गहरे लगाव के चर्चे उन दिनों आम थे तथा सारी दुनिया इससे वाकिफ थी। 
 
एडविना के अलावा भी नेहरूजी के अपनी कई सहकर्मी महिलाओं के साथ रिश्तों की खूब खबरें चला करती थीं, तब तो किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। न ही इन रिश्तों की वजह से उनका राजनीतिक करियर प्रभावित हुआ।
 
उन्होंने कहा कि गांधीजी के सरला चौधरी के साथ लगाव से उनकी पत्नी कस्तूरबा बहुत परेशान रहती थीं। आशुतोष ने कहा कि वाजपेयी के भी एक महिला के साथ रिश्तों के चर्चे रहे हैं। 
 
आशुतोष ने अपने ब्लॉग में लिखा है- 'यदि संदीप ने किसी अन्य महिला के साथ उसकी रजामंदी से संबंध बनाए हैं तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की है। न तो उस महिला ने संदीप के परिवार के किसी सदस्य या पुलिस से इसकी शिकायत की।

ऐसा भी नहीं है कि संदीप ने किसी काम के एवज में महिला पर ऐसा करने का दबाव बनाया हो। जब ऐसी कोई बात नहीं है और संबंध आम सहमति से बने हैं तो फिर संदीप के चरित्र पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जिनमें कई जानी-मानी हस्तियों के अन्य महिलाओं से कथित संबंध रहे या फिर वे उनके प्रति आकर्षित हुए।'  
Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

PM मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इस बेटी के जज्बे को सलाम, पिता का हो रहा था अंतिम संस्कार, 10वीं की दे रही थी परीक्षा

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला...

GIS 2025 : आतिथ्य में नए आयाम स्थापित करेगी समिट, भोपाल में पहली बार टेंट सिटी

अगला लेख