Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण दिल्ली में ASI ने खुद को मारी गोली, पुलिस जुटी जांच में

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण दिल्ली में ASI ने खुद को मारी गोली, पुलिस जुटी जांच में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 13 जनवरी 2024 (15:47 IST)
ASI shot himself in South Delhi : दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट (picket) पर ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एएसआई रामअवतार और उपनिरीक्षक प्रेम सिंह बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे।
 
कार में मारी गोली अपने आपको : अधिकारी ने कहा कि तड़के 3 बजे रामअवतार ने प्रेमसिंह को बताया कि वह 10 मिनट आराम करना चाहते हैं और वहां लगाए गए अवरोधक के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए। अधिकारी ने कहा कि जब प्रेम सिंह कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो रामअवतार मृत मिले। उनके सिर में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पास में पड़ी मिली।
 
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामअवतार 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे और वर्तमान में कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात थे। अधिकारी ने कहा कि एएसआई के परिवार को उनकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छात्रों से बोलीं JNU की कुलपति़, पढ़ाई से समझौता न करें छात्र