हिमंता बिस्वा सरमा की राहुल गांधी को चुनौती, क्या शरद पवार से पूछ पाएंगे अडाणी पर सवाल?

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (09:57 IST)
Assam CM challenges Rahul Gandhi on Sharad Pawar: असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से NCP प्रमुख शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती दी। शरद पवार ने हाल ही में अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी से मुलाकात की थी। 
 
हिमंत बिस्वा सरमा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले शरद पवार जी और गौतम अडाणी मिले थे। मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि शरद पवार के खिलाफ एक ट्वीट करके दिखायें। क्या वे पूछ पाएंगे की शरद पवार और अडाणी में क्या संबंध है?
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हम अडाणी के दोस्त हैं जबकि मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं। पूर्वोत्तर के लोगों को अडाणी, अंबानी और टाटा तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
 
राहुल गांधी ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में हिमंत बिस्वा सरमा, गुलाम नबी आजाद जैसे कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं का नाम अडाणी से जोड़ा था। उन्होंने लिखा था कि ये सच छुपाते हैं, इसलिए रोजाना लोगों को गुमराह करते हैं। इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने उन पर मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी दी थी। 
 
गौरतलब है कि उद्योगपति गौतम अडाणी ने 20 अप्रैल को मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। इसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के साथ ही शरद पवार की राकांपा भी शामिल है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख