Assam flood : असम में बाढ़ से हाहाकार, 1,118 गांव जलमग्न, 4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, गृह मंत्री शाह ने दिया मदद का आश्वासन

Webdunia
रविवार, 25 जून 2023 (17:50 IST)
  • बाढ़ के साथ भूस्खलन
  • सरकार के मुताबिक अब तक 3 मौत
  • खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं नदियां
गुवाहाटी। Assam flood News : असब में बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है। असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी रही और बाढ़ से 9 जिलों में 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। हालांकि बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे घटने लगा है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बात की और उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
 
तीन लोगों की मौत : असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की पहली लहर में तीन लोगों की जान गई है।
 
इन क्षेत्रों में घटा पानी : एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, लखीमपुर, नलबाड़ी और उदलगुरी जिलों में 4,07,700 लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि कुछ इलाकों में जलस्तर अब घटना शुरू हो गया है।
भारी बारिश से भूस्खलन : एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 1,118 गांव जलमग्न हैं और 8,469.56 हेक्टेयर में लगी फसल नष्ट हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, सोनितपुर, धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और उदलगुरी में भारी भूमि कटाव देखा गया है। करीमगंज में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं की भी खबर है।
 
दरांग, सोनितपुर, कामरूप, गोलाघाट, नलबाड़ी, बारपेटा, बक्सा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, उदलगुरी और लखीमपुर में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
 
एएसडीएमए ने कहा कि दरांग जिले में कई स्थानों पर शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं, तेजपुर और नेमातीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
 
शाह ने दिया मदद का आश्वासन : इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बात की और उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
 
शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस कठिन समय में हमेशा असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि भारी बारिश के कारण असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम पहले से ही राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त कार्यबल तैनाती के लिए तैयार हैं।
 
हाईअलर्ट पर असम सरकार : शाह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने इस संबंध में ‘‘तुरंत प्रतिक्रिया’’ देने और राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता जताने पर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार ‘हाई अलर्ट’ पर है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। प्रशासन 101 राहत शिविर का संचालन कर रहा है, जहां 81,352 लोगों ने शरण ले रखी है और पांच जिलों में 119 राहत वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट

मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

LIVE: अंबेडकर मामले में गरमाई सियासत, संसद परिसर में सांसदों का प्रदर्शन

पहले 'विश्व ध्यान दिवस' के अवसर पर गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

सेबी ने सख्‍त किए IPO नियम, छोटी और मझोली कंपनियों पर क्या होगा असर?

अगला लेख