Live Commentary : विधानसभा चुनाव परिणाम

Webdunia
गुरुवार को हुई मतगणना में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में धुआंधार जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है, वही जयललिता ने एक्जिट पोल के परिणामों को झुठलाते हुए तमिलनाडु में एक बार फिर शपथ लेने की तैयारी शुरू कर दी है। असम में भाजपा और असम गण परिषद की जीत से राज्य में पहली बार भगवा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पूर्वोत्तर में भाजपा नीत यह पहली सरकार होगी। बंगाल में निराश वामपंथियों को केरल ने राहत दी है। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, लेकिन असम और केरल उसके हाथ से निकल गए हैं, जो कि उसके लिए बड़ा झटका है। 


चुनाव परिणामों पर एक नजर...

पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस : 213, वाममोर्चा एवं कांग्रेस : 74 अन्य  : 07
असम : भाजपा : 89, कांग्रेस 24, अन्य  13
तमिलनाडु : एआईडीएमके 130, डीएमके : 97
केरल : वाममोर्चा : 91, कांग्रेस : 47, अन्य  : 2
पुडुचेरी : कांग्रेस 17, एआईएनआरसी 8, अन्य 5

* मैं बंगाल को श्रेष्ठ बंगाल बनाने का प्रयास करूंगी-ममता बनर्जी 
* ये आम जनता की जीत है, खून बहाने की बात कहने वालों को जनता ने दिया जवाब-ममता बनर्जी 
* हम जीएसटी को सपोर्ट करेंगे-ममता बनर्जी 
* मेरे चरित्र हनन की कोशिश की गई-ममता बनर्जी 
* ममता बनर्जी 27 मई को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगी।
* असम में भाजपा की ओर सर्बानंद सोनोवाल होंगे मुख्‍यमंत्री। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को मिली शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है।
* प्रधानमंत्री ने सुश्री बनर्जी से कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में आपको शानदार जीत के  लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
* मोदी ने सुश्री जयललिता को भी फोन कर उनकी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
* मोदी ने असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल को भी बधाई दी है।
* बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे हरा गुलाल लगाकर जश्न मनाया। 
* असम में रुझानों से भाजपा खेमे में उत्साह, चारों ओर जश्न का माहौल।


* असम में कांग्रेस को झटका। अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि असम में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाने जा रही है। यहां भाजपा ने असम गण परिषद के साथ तालमेल किया है। 
* पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी यानी तृणमूल कांग्रेस सत्ता में लौट रही है। यहां दीदी को 200 से भी ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
* केरल में भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है। यहां वाममोर्चे की सरकार बनने जा रही है। 
* तमिलनाडु में अम्मा एग्जिट पोल के नतीजों को झुठलाते हुए राज्य में एक बार फिर वापसी की है। करुणानिधि की पार्टी द्रमुक की उम्मीदें एक बार फिर धराशायी हो गई हैं।  
* पुडुचेरी में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।  
* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला आगे। 
* केरल में भाजपा के ओ. राजगोपाल आगे। 
* असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई टीटावार सीट से आगे चल रहे हैं। 
* चेन्नई की राधाकृष्णन सीट से जयललिता आगे चल रही हैं। कोलाथूर से डीएमके उम्मीदवार स्टालिन आगे। 
* तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेट श्रीसंत पीछे चल रहे हैं।
* रुझानों में केरल में वाममोर्चा को बहुमत।
* केरल के कोट्‍टयम की कोथुपल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी आगे। 
* हावड़ा उत्तर सीट से तृणमूल के लक्ष्मी रतन शुक्ला एवं नंदीग्राम से सुवेन्दु अधिकारी आगे। 
* तमिलनाडु में एग्जिट के पोल के विपरीत परिणाम आते दिख रहे हैं। यहां कांटे के मुकाबले में अम्मा यानी एआईडीएम के बढ़त बनाए हुए है।
* असम में एग्जिट पोल के अनुरूप भाजपा अभी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। 
* असम की माजुली सीट से केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोबाल आगे।
*  नंदीग्राम सीट से टीएमसी उम्मीदवार आगे। 
* पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बढ़त। वाममोर्चा एवं कांग्रेस दूसरे नंबर पर। भाजपा का भी खुल सकता है खाता। 
* केरल में भी एग्जिट पोल के अनुरूप वाममोर्चा को बढ़त। कांग्रेस दूसरे नंबर पर। 
* एशियानेट के अनुसार केरल में 40 पर वाम मोर्चा और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे। 
* पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में 5 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा एक सीट पर बढ़त।
* तमिलनाडु में पहला परिणाम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के पक्ष में। 
* केरल में वाममोर्चा को बढ़त। 6 सीटों पर वामदल एवं 1 पर कांग्रेस आगे। 
* पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एक सीट पर आगे। 
* पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू।
* चुनाव बाद के किए गए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार असम, तमिलनाडु और केरल में सत्ता परिवर्तन की संभावना है। 
* सर्वेक्षणों के अनुसार  में पहली बार बन सकती है भाजपा की सरकार। 
* पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बन सकती है। 
* निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
* तीन बजे तक मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी।
* सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना। 
Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

रूस में बनेंगे स्लीपर कोच, 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन परियोजना को रफ्तार

फिलिस्‍तीन लिखे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग पर क्‍यों मचा सियासी बवाल, क्‍या है प्रियंका की बैग पॉलिटिक्‍स?

भोपाल में ठंड ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, प्रदेश के 20 से अधिक जिले शीतलहर की चपेट में

LIVE: वोटिंग के बाद वन नेशन, वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार

जेपी नड्‍डा ने राज्यसभा में बताया, क्यों लाया गया वन नेशन, वन इलेक्शन बिल?

अगला लेख