Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलवामा हमला : सीआरपीएफ के शहीद कर्मियों को 1 करोड़ रुपए से अधिक अनुग्रह राशि

हमें फॉलो करें पुलवामा हमला : सीआरपीएफ के शहीद कर्मियों को 1 करोड़ रुपए से अधिक अनुग्रह राशि
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (22:40 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले महीने आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों को सेवा नियमों के मुताबिक अब तक 1 करोड़ रुपए से अधिक अनुग्रह राशि दी गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवानों के निकट परिजन को अतिरिक्त अनुग्रह राशि भी मिलेगी जिसकी घोषणा विभिन्न राज्य सरकारें करेंगी। बल के एक अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों को कुल 1.01 करोड़ रुपए अदा किए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि इस राशि में केंद्र सरकार द्वारा ड्यूटी पर शहीद हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों को 35 लाख, जोखिम कोष से 21.50 लाख और 'भारत के वीर' कोष से 15 लाख तथा एसबीआई अर्द्धसैनिक सेवा भुगतान बीमा कवर से 30 लाख रुपए शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी एजेंसियों से भी वित्तीय सहायता मुहैया कराई जा रही है, यहां तक कि कुछ संस्थाओं ने इन कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी ली है। 
webdunia
अधिकारी ने बताया कि सभी 40 परिवारों को 'लिबरेलाइज्ड पेंशन अवॉर्ड' (एलपीए) दिया जा रहा है और यह रकम शहीद जवान को मिले अंतिम मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते के बराबर है। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में शहीद कर्मी के निकट परिजन को राज्य सरकारों ने नौकरी की पेशकश की है और वे सीआरपीएफ में अनुकंपा के आधार पर भी रोजगार पा सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि बल जल्द ही एक विशेष मोबाइल एप पेश करने जा रहा है जिसे बल के शहीद कर्मियों के परिजनों की शिकायतों के निवारण के लिए तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में करीब 61 बटालियनें तैनात की हैं जिनमें लगभग 65,000 कर्मी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर के इलाज की 390 गैरअनुसूचित दवाएं सस्ती हुईं, कीमत 87 प्रतिशत तक घटीं