Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें CRPF jawan
, रविवार, 3 मार्च 2019 (12:50 IST)
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेकटर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की बीती रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले में बिरनो क्षेत्र के हसनपुरा फतेहपुर निवासी श्याम नारायण यादव (41) सीआरपीएफ में नायब दारोगा के पद पर तैनात थे। श्याम नारायण क्षेत्र में 'गामा पहलवान' के नाम से जाने जाते थे। 1991 में उन्हें सीआरपीएफ में नियुक्ति मिली थी।
 
रिटायर्ड सैनिक मेवालाल ने बताया कि जिस वक्त विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी हो रही थी, उसी वक्त अखनूर सेक्टर में मुठभेड़ हुई जिसमें 4 जवान शहीद हो चुके थे। इसी मुठभेड़ में श्याम नारायण यादव जख्मी हो गए थे। बीती रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। यह खबर मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी मसूद अजहर के भाई ने किया पाकिस्तान का पर्दाफाश, कहा हवाई हमले से हुई बड़ी बर्बादी