आतिशी का बड़ा खुलासा, भाजपा ज्वाइन नहीं की तो होगी गिरफ्तारी

Atishi का दावा, भाजपा के निशाने पर 4 AAP नेता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (10:16 IST)
BJP offer to Atishi : दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मंगलवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा। उन्हें गिरफ्‍तारी का डर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल जाने से नहीं डरेंगे।

ALSO READ: तिहाड़ जेल में कटी केजरीवाल की पहली रात, मिली कौन सी सुविधाएं
आतिशी ने कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं। 
 
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब मेरे घर भी छापे पड़ेंगे। ईडी की रेड के बाद समन भेजे जाएंगे। इसके बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रविवार को रामलीला मैदान में हुई रैली की सफलता से भाजपा घबरा गई है और उसे एहसास हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से ‘आप’ का विघटन नहीं होगा।

ईडी द्वारा खुद का नाम लिए जाने पर आतिशी ने कहा कि यह बिल्कुल संभव है क्योंकि कल ईडी ने सौरभ भारद्वाज जी और मेरा नाम कोर्ट में लिया वह एक ऐसे बयान के आधार पर लिया है जो ED और सीबीआई के पास डेढ़ साल से मौजूद है। यह बयान सीबीआई की चार्जशीट में है और ईडी के पास है तो इस बयान को उठाने का क्या मतलब।
 
ईडी ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि केजरीवाल ने अपने बयान में कहा है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। ईडी की अपील को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायीक हिरासद में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख