खुलासा : पाकिस्तान के हैंडलर ने बनाया था UP को दहलाने का प्लान, ATS ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

अवनीश कुमार
रविवार, 11 जुलाई 2021 (19:49 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एटीएस व पुलिस की सक्रियता की चलते राजधानी लखनऊ में 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद उन्होंने जो खुलासा किया है वे बेहद चौंकाने वाले हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी योजना उत्तरप्रदेश को दहलाने की थी।

इसके चलते प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी उनके लोग सक्रिय थे। पूछताछ में एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि वह सभी काफी दिनों से उत्तरप्रदेश में रहकर घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वे कश्मीर से उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुंचे थे।

यहां पहुंचने के बाद प्लानिंग के तहत उन्हें उत्तरप्रदेश के अंदर सीरियल ब्लास्ट करने के निर्देश मिले थे। इसकी वे योजना बना रहे थे।

सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में उन्होंने सीरियल ब्लास्ट के प्लान को लेकर कहा है कि सीरियल ब्लास्ट का प्लान पाकिस्तान के हैंडलर ने बनाया था, जबकि इसको अंजाम देने के तरीके पर अफगानिस्तान में शोध किया गया था।

पूरे मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अलकायदा के सरगना अलजवाहिरी ने भारत, पाकिस्तान, म्यांमार और अफगानिस्तान के लिए अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट की स्थापना की थी। इस संगठन के कई आतंकी हाल के वर्षों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि उमर लखनऊ में जेहादी प्रवृत्ति के लोगों को तैयार कर रहा था। ये लोग 15 अगस्त से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्य शहरों में अलग-अलग जगह पर ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। एडीजी ने कहा कि सूचना मिलने पर एक टीम द्वारा मिनहाज अहमद के लखनऊ स्थित घर पर दबिश दी गई तो वह घर पर मिला। उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।

एटीएस को उसके घर से एक पिस्टल व आईईडी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अन्य टीमों द्वारा इन आतंकवादियों के सहयोगियों की तलाश के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पूछताछ के दौरान हिरासत में हिए गए अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के घर से भाग जाने की बात कही गई है। इसके आधार पर एटीएस की टीम इन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस की सूची से थरूर का नाम बाहर करना उनका अपमान, पार्टी के फैसले पर उठाया सवाल

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

अगला लेख