Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में CRPF जवानों पर हमला, आतंकियों को भगाने में मदद करने के आरोप में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कश्मीर में CRPF जवानों पर हमला, आतंकियों को भगाने में मदद करने के आरोप में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (14:44 IST)
जम्मू। आतंकियों ने दहशत फैलाने तथा सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचाने के इरादों से श्रीनगर में CRPF के जवानों पर हथगोले से हमला तो किया पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। हालांकि दूसरी ओर सुरक्षाबलों को उस कांग्रेसी नेता को पकड़ने में कामयाबी जरूर मिल गई जिस पर आतंकियों को भगाने में मदद करने का आरोप है।
 
श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकवादियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर शिविर में ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा।
 
दूसरी ओर पुलिस ने गुरुवार देर शाम शोपियां जिले में आतंकियों को भगाने के आरोप में कांग्रेस के नेता गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि गौहर अहमद वानी ने आतंकियों को भगाने में मदद की थी। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस सदस्य गौहर वानी को बीते 7 दिसंबर को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ की थी।
 
पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद गुरुवार देर शाम को आरोपी गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी गौहर अहमद वानी से आगे की पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में सिर्फ कांग्रेस सदस्य गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है।
 
पेशे से वकील कांग्रेस नेता गौहर अहमद वानी दक्षिण कश्मीर में इमाम साहब शोपियाँ का निवासी है। उसे गत 7 दिसंबर को आतंकवादियों को भगाते हुए पकड़ा गया था। दरअसल, कुछ आतंकवादी एक कार में यात्रा कर रहे थे और जब भारतीय सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने को ट्रेंज़ इलाके के बाबा खदर रामपुरा चौक पर उसे रोका, तो आतंकवादी भाग निकले और कार को परगाचू के पास छोड़ दिया।
 
सुरक्षाबलों द्वारा पीछा किए जाने पर आतंकवादी कार छोड़कर भाग निकले जबकि गौहर वानी कार से कूद गया था और खुद को पीड़ित बताने का नाटक किया। बाद में, गौहर से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता वानी आतंकियों को शरण दे रहा था और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में परिवहन के साधन मुहैया करा रहा था। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, वह आतंकी संगठनों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम कर रहा था और आतंकवादियों का बचाव करता आया है। घटना के दिन कॉन्ग्रेस नेता आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को भगा रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से जंग में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल बंद