केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 30 नवंबर 2024 (20:28 IST)
Attempt to burn Arvind Kejriwal alive: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके में पूर्व मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सनसनीखेज आरोप (Saurabh Bhardwaj sensational allegation) लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जलाने की कोशिश की गई। आरोपी के एक हाथ में स्प्रिट और एक हाथ में माचिस थी। 
 
भारद्वाज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शनिवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्रीनगर इलाके में केजरीवाल की पदयात्रा थी और बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और नौजवान उनसे मिलने के लिए अपने घरों से निकलकर आए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया। मैं केजरीवाल जी के साथ था। एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी और उनको जिंदा जलाने की कोशिश की गई। 
<

ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान @ArvindKejriwal जी पर भाजपा के गुंडों द्वारा किए गए हमले को लेकर AAP वरिष्ठ नेता @Saurabh_MLAgk जी की प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/uAUOjWQLhR

— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 30, 2024 >
मेरे ऊपर भी स्प्रिट गिरी : भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल और मेरे ऊपर स्प्रिट गिरी। आरोपी ने स्प्रिट तो फेंकी, लेकिन वह आग नहीं लगा पाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बात है। दरअसल, भाजपा को तीसरी बार दिल्ली में हार नजर आ रही है। जब कोई हारता है तो वह बेईमानी करके जीतने की कोशिश करता है। ALSO READ: पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)
 
दिल्ली की जनता देगी हमलों का जवाब : आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट वीडियो में कहा कि विकासपुरी, नागलोई अब GK (ग्रेटर कैलाश) BJP के गुंडे अरविन्द केजरीवाल को जान से मारने पर आमादा हैं। जब से केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाल क़ानून व्यवस्था का मामला उठाया है, उनके ऊपर हमले तेज हो गए हैं। दिल्ली की जनता इन हमलों का जवाब देगी।
<

आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है।

भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे pic.twitter.com/LgJGN1aQ0T

— Atishi (@AtishiAAP) November 30, 2024 >
हमलावर गुंडा भाजपा से जुड़ा : आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज केजरीवाल जी पर हमला करने वाला गुंडा सीधा भाजपा से जुड़ा हुआ है! क्या भाजपा के बड़े नेताओं के आदेश पर केजरीवाल पर हमला हुआ है? वहीं, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पदयात्रा के दौरान आज केजरीवाल जी पर हमला होना दर्शाता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जब पूर्व मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता को क्या ही सुरक्षा प्रदान कर पाएगी भाजपा की केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह जी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
Show comments

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना