Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीरव मोदी की 2 कंपनियों की नीलामी टली, घोटाले की रकम भी बढ़ी

हमें फॉलो करें नीरव मोदी की 2 कंपनियों की नीलामी टली, घोटाले की रकम भी बढ़ी
नई दिल्ली , गुरुवार, 3 मई 2018 (11:53 IST)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में आरोपित नीरव मोदी की कंपनियों की नीलामी में एक बड़ा मोड़ आया है। गुरुवार को न्यूयॉर्क में नीरव मोदी की तीनों कंपनियों की नीलामी होनी थी, लेकिन अंतिम समय में दो कंपनियों की नीलामी टल गई है। 
 
हालांकि तीसरी कंपनी ए जेफ की नीलामी होगी और दो कंपनियों फायरस्टार डायमंड और फैनेटसी इंक की नीलामी की नई तारीख तय की जाएगी।
 
अंतिम समय में नीलामी क्यों टली है, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा नीलामी की जगह को भी बदल दिया गया है। अब नीलामी मार्क पेनेथ LLP, 685 थर्ड एवेन्यू में होगी।  
 
विदित हो कि कुछ दिन पहले ही इस बात की पुष्टि हुई थी कि नीरव मोदी वापस न्यूयॉर्क में आ गया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नीरव मोदी न्यूयॉर्क के JW Marriott Essex House में वापस आ गया है।
 
विदित हो कि पीएनबी घोटाले में नीरव का नाम आने से पहले यही उसका पता था। नीरव मोदी ने अभी यहां पर एक कमरा अपने नाम से रजिस्टर कराया हुआ है और JW Marriott ने भी इस बात की पुष्टि की है।
 
घोटाले की रकम बढ़ी : दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक की ओर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का भी पता लगा है। पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम की पत्नी को कहा 'डिलिशियस', फिर क्या हुआ...