Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

औरैया हादसे पर योगी सख्‍त, अखिलेश बोले- ऐसे हादसे हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें औरैया हादसे पर योगी सख्‍त, अखिलेश बोले- ऐसे हादसे हत्या

अवनीश कुमार

, शनिवार, 16 मई 2020 (09:56 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सुबह भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है।
 
घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले के उच्च अधिकारियों कड़े दिशा निर्देश दिए हैं और सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। 
 
उन्होंने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ मंडलायुक्त कानपुर तथा आई.जी.कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 
वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहां है कि यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएँ, सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।
 
webdunia
उन्होंने कहा कि घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं। मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाज शरीफ शरीफ की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज होंगे भ्रष्टाचार के दो और मामले