Ayodhya राम मंदिर के मॉडल में हो सकता है परिवर्तन

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (14:20 IST)
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में श्री राम की विशाल प्रतिमा लगाने के मामले में कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी उसी के पास स्थित परिक्रमा मार्ग पर राज घाट पार्क में लगाई जाए तो उचित होगा। 
 
कटियार ने कहा कि राम जन्मभूमि व श्रीराम की प्रतिमा दोनों ही निकट होंगे तो दर्शनार्थियों को सुविधा भी होगी।  उन्होंने ने श्रीराम जन्मभूमि के प्रस्तावित मॉडल पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उक्त मॉडल में परिवर्तन की आवश्यकता है, जिसे परिवर्तित किया जाना है। इसके लिए पूर्व में राम मंदिर का नक्शा तैयार करने वाले आर्किटेक्ट के साथ विचार-विमर्श किया भी जा रहा है।
 
उन्होंने यह भी साफ पर कहा की जहां तक ट्रस्ट की बात है तो कोर्ट के द्वारा निर्धारित समय 9 फरवरी तक ट्रस्ट की घोषणा हो जाएगी। ट्रस्ट में बहुत ही सीमित लोगों को रखा जाएगा। इस ट्रस्ट में ज्यादातर सरकार के लोग शामिल होंगे और अयोध्या के कमिश्नर व जिलाधिकारी पदेन रखे जाएंगे। 
पूर्व सांसद ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। पहले चरण में परिसर की भूमि को समतल किया जाएगा जिसके लिए पहले रामलला को एक सुरक्षित स्थान पर विराजमान कराया जाएगा, जिससे दर्शन-पूजन भी चलता रहे।
 
कल्याण‍ सिंह को रखें ट्रस्ट में : विश्व हिंदू परिषद और संतों ने मांग उठाई है कि जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याणसिंह को शामिल किया जाए। संतों के मुताबिक राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह अहम भूमिका रही है।
 
राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कल्याण सिंह का त्याग राम मंदिर के प्रति रहा है। मुख्यमंत्री होते हुए उन्होंने मंदिर के लिए जो काम किया वह अभी तक किसी नेता ने नहीं किया। सिंह ने मंदिर आंदोलन के समय ढांचा विध्वंस की जिम्मेदारी ली थी। 
 
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि आज मंदिर निर्माण का मार्ग साफ हुआ है, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि कल्याण सिंह को इस ट्रस्ट में रखा जाए, जिन्होंने अपना सारा जीवन मंदिर निर्माण के कार्य में समर्पित कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति

सस्ता हुआ अमूल का दूध, जानिए क्या हैं नए दाम

भंडारा में हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत

शराबबंदी की ओर मध्यप्रदेश, उज्जैन सहित प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी का एलान

वडोदरा के 3 स्कूलों में भेजी गई बम की धमकी निकली फर्जी

अगला लेख