नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को यहां सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि खान को अस्पताल के काय चिकित्सा (मेडिसिन) विभाग में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, वह (खान) ठीक हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद खान को 20 मई को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा किया गया था।(भाषा)