भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं मोदी, पतंजलि के नहीं : रामदेव

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2017 (20:24 IST)
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके एफएमसीजी ब्रांड पतंजलि के नहीं बल्कि भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
 
उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा संचालित एक शोध संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के एक दिन बाद जब रामदेव से मोदी की मौजूदगी से उनकी कंपनी को फायदे के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने इन सवालों में नहीं पड़ते हुए कहा कि मोदी सभी 125 करोड़ भारतीयों के नेता हैं।
 
रामदेव ने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की थी। पिछले कुछ साल में इसका कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा है और 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वर्ष में कंपनी ने 10,561 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।
 
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहीं भी पतंजलि ब्रांड का प्रचार नहीं करते। वे 125 करोड़ भारतीयों से जुड़े हैं, तो क्या वे पतंजलि से नहीं जुड़े? वे पतंजलि के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं हैं। वे भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। 
 
जब रामदेव से पूछा गया कि क्या इस तरह की धारणाओं से पतंजलि को फायदा होता है? तो उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
 
मोदी ने बुधवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में एक शोध संस्थान का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि यह संस्थान भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों की व्यापक स्वीकार्यता का रास्ता साफ करेगा। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख