भाजपा से गुरेज हो तो अकेले ही करें योग : बाबा रामदेव

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2017 (22:57 IST)
अहमदाबाद। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग को राजनीति अथवा धर्म के साथ नहीं जोडा जाना चाहिए तथा जिनको भी भारतीय जनता पार्टी से गुरेज हो, उन्हें अकेले ही सही पर स्वास्थ्य और हर दृष्टि से लाभदायक इस प्राचीन भारतीय विद्या का लाभ उठाना चाहिए।
 
बाबा रामदेव ने कल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक यहां आयोजित अपने चार दिवसीय योग शिविर की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि योग बहुत ही लाभदायक है और भाजपा अथवा किसी दल विशेष से गुरेज के कारण इसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा का वैसे तो पूरे देश में प्रसार बढ़ता ही जा रहा है, पर अगर किसी को इससे गुरेज है तो भी उसे अकेले ही सही पर योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग को राजनीति अथवा धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 18 से 20 घंटे तक काम करने वाले प्रधानमंत्री अथवा सरकार की केवल तभी आलोचना होनी चाहिए जब कोई गलत कदम उठाया जाए। उन्हें काले धन के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की।
 
ज्ञातव्य है कि बाबा रामदेव के योग शिविर में 21 जून को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में करीब पांच लाख लोग भाग लेकर नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। कल इस शिविर की शुरुआत राज्यपाल ओपी कोहली कराएंगे इसमें मंत्री वल्लभ काकडिया भी उपस्थित रहेंगे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

4 आदतें जो आपको 100 साल तक जिंदा रख सकती हैं

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने तीर्थ स्थलों के प्रबंधन के लिए परिषद के गठन को मंजूरी दी

मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिक, 10 साल से रह रहे थे

असदुद्दीन ओवैसी बोले, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, लेकिन...

अगला लेख