बांदीपोरा में मुठभेड़, मारे गए आतंकियों से मिले 2000 के नए नोट

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (11:58 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गोरीखान गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को  मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से हाल ही में जारी हुए 2000 रुपए के नोट भी बरामद हुए हैं। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोरीखान गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने सोमवार देर रात एक संयुक्त अभियान चलाया। रात हो जाने के कारण अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादी भाग न सकें इसके लिए सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। सुबह होने के साथ ही जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
 
इसी क्रम में जब वह गांव की ओर बढ़ने लगे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। 
 
जम्मू में घुसपैठिया ढेर : जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सुबह के वक्त पाकिस्तान से एक संदिग्ध व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और कोहरे का लाभ उठाकर वह आरएस पुरा सेक्टर में तारबंदी के निकट पहुंच गया।
 
सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी। चेतावनी का कोई असर नहीं होते देख जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई। बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
 
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख