वीरप्पन पर किताब लिख रहे हैं IPS अधिकारी विजय कुमार

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2016 (22:03 IST)
नई दिल्ली। कुख्यात डकैत वीरप्पन के मारे जाने के करीब 12 साल बाद उस पर के. विजय कुमार एक किताब लिख रहे हैं। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कुमार ने ही 'ऑपरेशन ककून' का नेतृत्व किया था, जिसमें वीरप्पन मारा गया था।
कुमार इस समय वीरप्पन पर करीब 1,000 पृष्ठ की पुस्तक लिख रहे हैं। वीरप्पन ने दो दशक से अधिक समय तक दक्षिण के तीन राज्यों-तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 6,000 वर्ग किलोमीटर के घने जंगलों में राज किया था और 200 से अधिक हाथियों को मारकर सैकड़ों करोड़ रुपए मूल्य के हाथी दांतों की तस्करी की थी। साथ ही उसने 180 से अधिक लोगों की हत्या की थी जिनमें ज्यादातर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी थे।
 
सीआरपीएफ के प्रमुख के तौर पर सेवानिवृत्त होने के बाद गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे कुमार ने कहा, यह मेरे अपने अनुभवों का संकलन है। मेरा उद्देश्य एक स्पष्ट और सही तस्वीर पेश करना है कि कैसे वीरप्पन मारा गया? 
 
कुमार ने वीरप्पन को पकड़ने या मारने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन ककून’ की अगुवाई की थी। दिलचस्प है कि वीरप्पन के जीवन और उसके मारे जाने की घटनाओं पर रामगोपाल वर्मा निर्देशित एक हिंदी फिल्म पिछले पखवाड़े ही रिलीज हुई है।
 
1975 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार ने कहा, मेरी पुस्तक एक सच्ची कहानी होगी। सुरक्षा कारणों से मैं कुछ लोगों के नाम का खुलासा नहीं करूंगा अन्यथा इस ऑपरेशन का प्रत्‍येक विवरण मेरी पुस्तक में होगा। 
 
रिपोर्टों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन ककून’ की योजना 10 महीने के लिए बनाई गई थी और इस दौरान एसटीएफ के जवान उन गांवों में हॉकर, मिस्त्री और स्थानीय सेवाकर्मियों के तौर पर घुसे, जहां वीरप्पन आया-जाया करता था।
 
जिस दिन वीरप्पन को मारा गया, उस दिन वह साउथ आरकोट में अपनी आंख का इलाज कराने की योजना बना रहा था। वह दिन था 18 अक्‍टूबर, 2004 । वीरप्पन को धर्मापुरी जिले में पपिरापति गांव में खड़ी एंबुलेस तक ले जाया गया। वह एंबुलेंस वास्तव में पुलिस का वाहन था और वीरप्पन को उस पुलिसकर्मी ने वहां पहुंचाया जिसने वीरप्पन के गिरोह में घुसपैठ की थी।
 
उस गांव में एसटीएफ के जवानों का एक समूह पहले से तैनात था, कुछ सुरक्षाकर्मी सड़क पर सुरक्षा टैंकरों में छिपे थे और अन्य झाड़ियों में छिपे थे। उस एंबुलेंस का ड्राइवर जो पुलिसकर्मी था, वहां से सुरक्षित निकल गया।
 
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीरप्पन और उसके गिरोह को पहले चेतावनी दी गई और फिर आत्मसमर्पण करने को कहा गया जिस पर गिरोह ने एसटीएफ के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
जवाबी कार्रवाई में वीरप्पन घटनास्थल पर ही मारा गया, जबकि उसके गिरोह के लोगों ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब

Farmers Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का 38वां दिन, कब तक जारी रहेगा किसानों का विरोध, गेंद मोदी सरकार के पाले में

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

सभी देखें

नवीनतम

Republic Day 2025: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ? पढ़ें रोचक जानकारी

LIVE: जहरीला कचरे पर उबला पीथमपुर, पुलिस का लाठीचार्ज, 2 लोगों ने खुद को लगाई आग

Haryana: अवैध खनन की जांच के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर हमला

घातक नहीं है तो भोपाल से पीथमपुर क्‍यों भेजा यूनियन कर्बाइड का वेस्‍ट, सुमित्रा महाजन ने क्‍या कहा, कौन देगा जवाब?

रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी रखना क्यों है जरूरी? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

अगला लेख