Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश से भारत में घुस रहे 18 लोगों को दबोचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश से भारत में घुस रहे 18 लोगों को दबोचा
, सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (17:27 IST)
सोनामुरा। त्रिपुरा की संवेदनशील पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों की भारी तैनाती और कड़ी निगरानी के बावजूद रविवार रात सोनामुरा के कलमचौरा थाना क्षेत्र के नजुरपुरा गांव के लोगों ने बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे करीब 18 युवाओं को दबोच लिया।
 
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एके शुक्ला के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रविवार देर रात तक थाने में इन लोगों से पूछताछ की। शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि हिरासत में लिए गए ये युवक रोहिंग्या मुसलमान नहीं हैं तथा इन लोगों के पास पश्चिम बंगाल से जारी आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद हुए हैं।
         
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने खुद को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर का निवासी बताया है, लेकिन ये लोग पश्चिम बंगाल के मूल निवासी नहीं लग रहे हैं। उनके पास भारतीय सिम कार्ड भी हैं।
 
कलमचौरा थाने के प्रभारी कृष्णधन सरकार ने बताया कि हम फिलहाल इनकी वास्तविक पहचान नहीं बता सकते। सही सत्यापन के बाद ही हम इनके बारे में जानकारी दे पाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले पांच सालों में आतंकवाद का सफाया, राजनाथ सिंह ने कहा