प्रधानमंत्री मोदी नीलकंठ की तरह हैं, सबको 'अमृत' देते हैं: बोम्मई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (21:47 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'नीलकंठ' की तरह हैं, जो सबकुछ बर्दाश्त करते हैं लेकिन देश के लोगों को अमृत बांटते हैं। उन्होंने सदन में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर बदल गई है।

ALSO READ: राज्यसभा में भाजपा ने की पीएम मोदी की सराहना, हरित ऊर्जा क्षेत्र के योगदान का किया उल्लेख
 
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नीलकंठ की तरह हैं। वो (विपक्ष) जो भी कहेंगे, उसे ग्रहण कर लेंगे लेकिन सबको अमृत देंगे। अमृतकाल उनकी वजह से है। 2047 में हमारे बच्चे प्रधानमंत्री मोदी, उनके फैसलों को याद करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई ने दावा किया कि यदि नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते तो देश में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से अफरा-तफरी की स्थिति होती। बोम्मई ने कहा कि उन्होंने 10 साल में देश की तकदीर बदल दी।

ALSO READ: पीएम मोदी ने 70 देशों के कृषि अर्थशास्‍त्रियों को बताया, भारत कर रहा है कौन सा बड़ा काम?
 
चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की 2 नीतियां हैं- एक आम लोगों के लिए और दूसरी खास लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर में कटौती करने के बावजूद निवेश कम हो गया। हुड्डा ने दावा किया कि आज निजी निवेश दर निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। उनका कहना था कि निवेश नहीं होने से बेरोजगारी बढ़ गई है।

ALSO READ: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया इंदौर का जिक्र, किस अभियान की तारीफ की
 
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम किया जाए। उन्होंने दावा किया कि बजट में हरियाणा के साथ सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार किया गया है। इस पर प्रतिवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार की परियोजनाओं का लाभ हरियाणा को हुआ है तथा सदन में राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है।
 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर ठेका प्रथा पर रोक नहीं लगी तो एक दिन सरकार भी ठेके पर चलने लगेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मजदूरों के खिलाफ लाई गई श्रमिक संहिता को वापस लिया जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के 19 क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

अगला लेख