किडनी बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (07:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने किडनी की खरीद-फरोख्त में कथित तौर पर शामिल एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी में राजस्थान के एक बाशिंदे ने मदद की, जो अपने लापता दोस्त की तलाश कर रहा था। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के कई अस्पतालों में काम करने वाले गिरोह का हिस्सा थे।
 
दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में इस गिरोह के संचालित होने का खुलासा होने के बाद आप सरकार ने अस्पताल से एक रिपोर्ट मांगी है। हालांकि अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उसके यहां सभी किडनी प्रतिरोपण सही तरीके से किए जाते हैं और कुछ गड़बड़ी नहीं हुई है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने बताया कि राजस्थान निवासी के जरिए बिछाए गए एक जाल के बाद यह गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी 23 वर्षीय जयदीप शर्मा के सामने जब उनके दोस्त राजेश ने किडनी बेचकर पैसा कमाने का जिक्र किया था तो जयदीप ने इस बारे में छानबीन की।
 
जयदीप को पिछले साल सितंबर में एक फोन आया जिसमें इम्तियाज नाम के आदमी ने उसे फोन किया। कुछ दिन बाद राजेश लापता हो गया और जयदीप ने अपने दोस्त का पता लगाने का फैसला किया। उसने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर के साथ अप्रैल में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों से मुलाकात की।
 
जयदीप के लिए जाली आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाया गया। उसे दिल्ली के बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका दस्तावेज जमा किए गए और छानबीन के लिए एक आंतरिक कमेटी के समक्ष पेश हुआ। समूची प्रक्रिया के बाद किडनी ट्रांसप्लांट गुरुवार को होना था लेकिन पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और यह प्रतिरोपण रद्द हो गया।
 
बत्रा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि वे सभी किडनी प्रतिरोपण उचित तरीके से और कड़ी निगरानी में करते हैं। बयान के मुताबिक सभी मामलों में दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है। समिति की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग की जाती है। इसमें कहा गया कि अस्पताल किसी गड़बड़ी में शामिल नहीं है। अस्पताल ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया है और देंगे। राजेश का अभी तक पता नहीं चला है। उसे खोजा जा रहा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन, किस्मत संवारने की कवायद

कर्नाटक के गृहमंत्री का विवादास्पद बयान, बोले- बड़े शहरों में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं

CM ममता का इमोशनल दांव, मैं नौकरी गंवाने वालों के साथ, जेल जाने को भी तैयार

दिल्ली छावनी में महिला पर चाकू से सरेआम हमला, पीड़िता और हमलावर अस्पताल में भर्ती

SP नेता के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला

अगला लेख