किडनी बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (07:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने किडनी की खरीद-फरोख्त में कथित तौर पर शामिल एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी में राजस्थान के एक बाशिंदे ने मदद की, जो अपने लापता दोस्त की तलाश कर रहा था। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के कई अस्पतालों में काम करने वाले गिरोह का हिस्सा थे।
 
दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में इस गिरोह के संचालित होने का खुलासा होने के बाद आप सरकार ने अस्पताल से एक रिपोर्ट मांगी है। हालांकि अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उसके यहां सभी किडनी प्रतिरोपण सही तरीके से किए जाते हैं और कुछ गड़बड़ी नहीं हुई है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने बताया कि राजस्थान निवासी के जरिए बिछाए गए एक जाल के बाद यह गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी 23 वर्षीय जयदीप शर्मा के सामने जब उनके दोस्त राजेश ने किडनी बेचकर पैसा कमाने का जिक्र किया था तो जयदीप ने इस बारे में छानबीन की।
 
जयदीप को पिछले साल सितंबर में एक फोन आया जिसमें इम्तियाज नाम के आदमी ने उसे फोन किया। कुछ दिन बाद राजेश लापता हो गया और जयदीप ने अपने दोस्त का पता लगाने का फैसला किया। उसने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर के साथ अप्रैल में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों से मुलाकात की।
 
जयदीप के लिए जाली आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाया गया। उसे दिल्ली के बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका दस्तावेज जमा किए गए और छानबीन के लिए एक आंतरिक कमेटी के समक्ष पेश हुआ। समूची प्रक्रिया के बाद किडनी ट्रांसप्लांट गुरुवार को होना था लेकिन पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और यह प्रतिरोपण रद्द हो गया।
 
बत्रा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि वे सभी किडनी प्रतिरोपण उचित तरीके से और कड़ी निगरानी में करते हैं। बयान के मुताबिक सभी मामलों में दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है। समिति की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग की जाती है। इसमें कहा गया कि अस्पताल किसी गड़बड़ी में शामिल नहीं है। अस्पताल ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया है और देंगे। राजेश का अभी तक पता नहीं चला है। उसे खोजा जा रहा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीकांत शिंदे नहीं बनना चाहते डिप्टी सीएम, जानिए क्या है वजह?

भाजपा ने सीतारमण, रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक, महाराष्‍ट्र को जल्द मिलेगा मुख्‍यमंत्री

LIVE: महाराष्‍ट्र के लिए भाजपा ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा, लोगों को परेशानी ना हो

AAP को मिला अवध ओझा का साथ, क्या बोले केजरीवाल?

अगला लेख