Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब गणतंत्र दिवस परेड में बीटिंग रिट्रीट होगी स्वदेशी, पहली बार शामिल होगा महिला दस्‍ता

हमें फॉलो करें अब गणतंत्र दिवस परेड में बीटिंग रिट्रीट होगी स्वदेशी, पहली बार शामिल होगा महिला दस्‍ता
, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:13 IST)
Beating retreat in Republic Day : देश हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सेना के सभी विंग गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभ्यास कर रहे हैं। खास बात है कि इस बार बीटिंग रिट्रीट भी स्वदेशी होगा।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी स्वदेशी : इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक समारोह में बीटिंग रिट्रीट में जो भी धुनें बजाई जाएंगी वह स्वदेशी होंगी। समारोह के लिए उन धुनों को चयन किया जा रहा है, जिन्‍हें बजाया जाना है।

पहले बजता था 'अबाइड विद मी' : बता दें कि अब से पहले 'अबाइड विद मी' धुन 1950 से लेकर हर साल 29 जनवरी तक बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजाई जाती रही है। इससे पहले 2020 में भी इसे हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन विवाद होने के बाद तब इसे फिर से शामिल कर लिया गया था। लेकिन इस बार बीटिंग रिट्रीट में हर धुन स्वदेशी हो सकती है।

महिला ऑफिसर करेंगी लीड : इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का जॉइंट दस्ता शामिल होगा। इन तीनों फोर्स की महिला ऑफिसर इस दस्ता को लीड करेंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला ऑफिसर एक साथ परेड में लीड करेगी। अब तक ट्राई सर्विस दस्ता यानी तीनों सेनाओं का जॉइंट दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हुआ था।

तीन दस्ते आर्मी की महिला अग्निवीर, नेवी की महिला अग्निवीर और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर का दस्ता समानांतर (पैरलर) मार्च करेगा। हालांकि तीनों सेनाओं की परेड करने की स्टाइल में भी फर्क है, इसलिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी मार्चिंग स्किल को भी फाइन ट्यून कर रही हैं, ताकि कदम से कदम मिलाकर कर्तव्य पथ पर मार्च कर सकें।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहरे के चलते हादसा, कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर पलटी बस