Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2024 की गणतंत्र दिवस परेड में केवल महिलाएं शामिल होंगी, रक्षा मंत्रालय ने सरकारी विभागों को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें 2024 की गणतंत्र दिवस परेड में केवल महिलाएं शामिल होंगी, रक्षा मंत्रालय ने सरकारी विभागों को लिखा पत्र
, सोमवार, 8 मई 2023 (00:19 IST)
नई दिल्ली। Republic Day Parade 2024:  गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्त्तव्य पथ पर होने वाले आधिकारिक समारोह में मार्च करने वाली टुकड़ी और बैंड दस्ते में शामिल सभी प्रतिभागी महिलाएं हो सकती हैं और अधिकारी इस तरह के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने मार्च में 2024 परेड की योजना पर तीनों सेनाओं, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक कार्यालय ज्ञापन भेजा है।
 
सूत्रों ने कहा कि ज्ञापन में इस तरह के प्रस्ताव पर विचार किए जाने का उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि फरवरी की शुरुआत में रक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक  ‘डी-ब्रीफिंग बैठक’  आयोजित की गई थी।
 
ज्ञापन में कहा गया है कि विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय किया गया कि अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में शामिल टुकड़ियों (मार्चिंग और बैंड), झांकी और अन्य प्रदर्शनों में केवल महिला प्रतिभागी होंगी।
 
पिछले कुछ वर्षों में कर्तव्य पथ पर होने वाली वार्षिक परेड में महिला अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। इसमें सेना की टुकड़ी की अगुवाई करने वाली महिला अधिकारी शामिल हैं।
 
भारत ने इस वर्ष 26 जनवरी को आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत और जीवंत सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया, जिसमें ‘‘नारी शक्ति’’ एक प्रमुख विषय रहा था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 18 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी