बंगाल में बवाल : बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव, BJP आज मनाएगी ब्लैक डे

Webdunia
सोमवार, 10 जून 2019 (07:26 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी सोमवार को पूरे राज्य में काला दिवस मनाएगी। इतना ही नहीं बीजेपी ने नार्थ 24 परगना जिले के बशीरहाट में बंद बुलाया है।

इससे पहले कल बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को पार्टी दफ्तर ले जा रहे वाहनों को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई।
 
विवाद बढ़ने के बाद पार्टी कार्यकर्ता शवों को लेकर वहीं बैठ गए और कहा कि अगर शवों को लेकर पार्टी मुख्यालय नहीं जाने दिया गया तो वहीं पर अंतिम संस्कार करेंगे।
 
गौरतलब है कि बशीरहाट में शनिवार शाम दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद हिंसा में बीजेपी के 3 और टीएमसी के 1 कार्यकर्ता की मौत हुई है।
 
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वे बंगाल के ताजा हालातों से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
 
उधर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर रविवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी लगती है। पश्चिम बंगाल सरकार को दिए परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाए रखने को कहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

अगला लेख