बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (18:37 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि राज्य में 2 मई को चुनाव के बाद भड़की हिंसा में 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति बीआर गवई की अवकाशकालीन पीठ से कहा कि जांच चल रही है।

ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के सोमवार तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका : IMD
 
शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत प्रतिवादियों से मृतकों के परिजनों की याचिका पर जवाबी हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया। इस याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि इस मामले में अदालत की निगरानी में जांच कराई जाए और मामलों को सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) को हस्तांतरित किया जाए। पीठ ने कहा कि आप अपने जवाबी हलफनामे दाखिल कीजिए।
 
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने शीर्ष अदालत से कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की 5 न्यायाधीशों की पीठ राज्य में चुनाव बाद हिंसा के मामले को देख रही है और उसने 18 मई को कुछ निर्देश भी जारी किए थे। लूथरा ने कहा कि प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और जांच चल रही है। इन मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो शिकायतों के आधार पर दर्ज किए गए थे।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हिंसा के मामले में सुनवाई उच्च न्यायालय में मंगलवार को सूचीबद्ध थी जिसे मंगलवार को नहीं लिया जा सका और अब इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। पीठ ने लूथरा और अन्य प्रतिवादियों की ओर से पक्ष रख रहे वकीलों को भी जवाबी हफलनामे दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि इस पर अब 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

ALSO READ: ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल के 20 जिलों को प्रभावित कर सकता है चक्रवात 'Yaas'
 
शीर्ष अदालत ने बिश्वजीत सरकार और सह याचिकाकर्ता स्वर्णलता अधिकारी की याचिका पर केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए थे। इस हिंसा में बिश्वजीत सरकार के बड़े भाई और स्वर्णलता के पति की हत्या हो गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा था कि यह काफी गंभीर मामला है और भाजपा के 2 नेताओं की जघन्य हत्या पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ये हत्याएं राज्य विधानसभा चुनावों के मतगणना के दिन हुईं।
 
उन्होंने कहा था कि इस मामले में सीबीआई या एसआईटी से अदालत की निगरानी में जांच किए जाने की जरूरत है, क्योंकि राज्य पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि हत्याएं पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के दिन हुईं। एक याचिकाकर्ता भाजपा कार्यकर्ता का छोटा भाई है जिसकी हत्या हो गई और दूसरी याचिकाकर्ता मृतक की पत्नी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों से किया संवाद

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

अगला लेख