बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (18:37 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि राज्य में 2 मई को चुनाव के बाद भड़की हिंसा में 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति बीआर गवई की अवकाशकालीन पीठ से कहा कि जांच चल रही है।

ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के सोमवार तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका : IMD
 
शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत प्रतिवादियों से मृतकों के परिजनों की याचिका पर जवाबी हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया। इस याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि इस मामले में अदालत की निगरानी में जांच कराई जाए और मामलों को सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) को हस्तांतरित किया जाए। पीठ ने कहा कि आप अपने जवाबी हलफनामे दाखिल कीजिए।
 
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने शीर्ष अदालत से कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की 5 न्यायाधीशों की पीठ राज्य में चुनाव बाद हिंसा के मामले को देख रही है और उसने 18 मई को कुछ निर्देश भी जारी किए थे। लूथरा ने कहा कि प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और जांच चल रही है। इन मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो शिकायतों के आधार पर दर्ज किए गए थे।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हिंसा के मामले में सुनवाई उच्च न्यायालय में मंगलवार को सूचीबद्ध थी जिसे मंगलवार को नहीं लिया जा सका और अब इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। पीठ ने लूथरा और अन्य प्रतिवादियों की ओर से पक्ष रख रहे वकीलों को भी जवाबी हफलनामे दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि इस पर अब 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

ALSO READ: ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल के 20 जिलों को प्रभावित कर सकता है चक्रवात 'Yaas'
 
शीर्ष अदालत ने बिश्वजीत सरकार और सह याचिकाकर्ता स्वर्णलता अधिकारी की याचिका पर केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए थे। इस हिंसा में बिश्वजीत सरकार के बड़े भाई और स्वर्णलता के पति की हत्या हो गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा था कि यह काफी गंभीर मामला है और भाजपा के 2 नेताओं की जघन्य हत्या पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ये हत्याएं राज्य विधानसभा चुनावों के मतगणना के दिन हुईं।
 
उन्होंने कहा था कि इस मामले में सीबीआई या एसआईटी से अदालत की निगरानी में जांच किए जाने की जरूरत है, क्योंकि राज्य पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि हत्याएं पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के दिन हुईं। एक याचिकाकर्ता भाजपा कार्यकर्ता का छोटा भाई है जिसकी हत्या हो गई और दूसरी याचिकाकर्ता मृतक की पत्नी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख