बांग्लादेश में नहीं हुए अल्पसंख्यकों पर हमले, BGB प्रमुख सिद्दीकी ने किया दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (23:59 IST)
Bangladesh News : बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके देश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी ने कहा कि यहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी के साथ उनकी उच्चस्तरीय वार्ता के दौरान साझा विषयों के तहत कई नए मुद्दों पर चर्चा की गई।
 
सिद्दीकी ने कहा कि उनके देश के प्राधिकारियों ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। उन्होंने उदाहरण दिया कि उनकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने अधिकार क्षेत्र के आठ किलोमीटर के भीतर दुर्गा पूजा पंडालों को व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा प्रदान की है। पिछले वर्ष अगस्त में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों सेनाओं की यह पहली उच्च स्तरीय बैठक थी।
 
बीजीबी महानिदेशक ने यह भी कहा कि उन्होंने महानिदेशक स्तर की द्विवार्षिक वार्ता के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के क्षेत्र में भारत द्वारा की जा रही बाड़बंदी के संबंध में आपत्तियों के साथ कई मामलों को उठाया तथा कार्य शुरू होने से पहले संयुक्त निरीक्षण का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के बारे में मैं कहूंगा कि इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और ईमानदारी से कहूं तो अल्पसंख्यकों पर ऐसे हमले नहीं हुए।
ALSO READ: भारत नहीं बांग्लादेश को मिली थी USAID, कांग्रेस का दावा भारत में भाजपा ने फैलाया झूठ
बीजीबी प्रमुख ने कहा, इसका प्रमाण हाल में आयोजित दुर्गा पूजा है, जो सबसे शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित और व्यवस्थित हिंदू त्योहारों में से एक था। बांग्लादेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सरकार से बहुत सख्त हिदायत मिली थी ताकि हिंदू समुदाय इसे...(अनुष्ठान को) कर सके।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें (अल्पसंख्यक समुदाय से) कई अनुरोध प्राप्त हुए, अक्सर ये अनुरोध बिना किसी भय या धमकी के किए जाते थे और यहां तक ​​कि जब कोई ठोस बात (अल्पसंख्यकों के खिलाफ धमकी के संबंध में) नहीं होती तब भी हमने सुरक्षा प्रदान की।
 
सिद्दीकी ने कहा कि ऐसी खबरें मीडिया में अधिक आती हैं, जिसके बाद नेता टिप्पणी करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त (2024 में हसीना सरकार का पतन) के बाद शुरुआती कुछ महीनों के दौरान ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
ALSO READ: ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?
यह पूछे जाने पर कि क्या बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों पक्षों की ओर से एजेंडा बिंदुओं में कोई बदलाव हुआ है, इस पर बीजीबी महानिदेशक ने कहा कि मुख्य विषय समान हो सकते हैं, लेकिन आंतरिक पाठ, संदर्भगत अंतर... (में बदलाव हुए हैं) और सामान्य मुख्य विषयों के तहत कई नए मुद्दे हैं...। बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि एजेंडा बिंदु थोड़े-बहुत बदलाव के साथ समान थे क्योंकि भारत-बांग्लादेश सीमा एक बहुत ही गतिशील और सक्रिय सीमा है।
 
बीएसएफ मुख्यालय में बृहस्पतिवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय वार्ता के दौरान बाड़ लगाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के बारे में बीजीबी महानिदेशक ने कहा कि उन्होंने संभावित मामलों की संख्या पर प्रकाश डाला है, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट विकास कार्यों का निर्माण किया जा रहा है और यह नवीनतम वार्ता के दौरान सबसे अधिक फोकस वाला एजेंडा था।
 
उन्होंने कहा कि शून्य रेखा के दोनों ओर 150 गज की दूरी को नो मैन्स लैंड माना जाता है और दोनों पक्षों को दूसरे पक्ष की सहमति के बिना कोई भी स्थाई ढांचा या रक्षा क्षमता वाला ढांचा बनाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने उन मुद्दों पर आपत्ति जताई जहां उसका मानना ​​है कि आपसी सहमति अभी नहीं बनी है या इसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है।
ALSO READ: बांग्लादेश में दिसंबर में होने वाले आम चुनावों की तैयारियां जारी, यूनुस ने प्रस्ताव पर जताई सहमति
उन्होंने और बीएसएफ महानिदेशक ने कहा कि उन्हें भविष्य में इन मुद्दों को सुलझाने की उम्मीद है तथा बीजीबी महानिदेशक ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर दोनों प्रमुखों ने कहा कि पिछले वर्ष पांच अगस्त के बाद 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी घटनाओं में कमी आई है।
 
चौधरी ने कहा, घुसपैठ में काफी कमी आई है और यह बीजीबी की सक्रिय मदद से संभव हुआ है। पूरे संकट (पिछली सरकार के पतन) के दौरान बीजीबी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही और सीमा पर शांति बनाए रखने में हमारी मदद की। सिद्दीकी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के भीतर स्थाई निर्माण कार्य किए जाने की खबर, जिसे बीजीबी ने या तो किया है या इसमें उसकी मदद की है, तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।
ALSO READ: लोकसभा में सरकार ने बताया, बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले
उन्होंने कहा, दोनों पक्षों की ओर से कुछ विकास कार्य हो रहे हैं और दोनों पक्षों की सहमति ली गई है, लेकिन कभी-कभी कुछ संवादहीनता के कारण अगर दोनों में से किसी भी सेना को जानकारी नहीं दी जाती है, तो दूसरी सेना द्वारा आपत्ति उठाई जाती है... हम इन मुद्दों को पारस्परिक रूप से सुलझाने का प्रयास करते हैं।
 
सिद्दीकी ने यह भी कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा संधि को फिर से तैयार करने पर कोई चर्चा नहीं हुई, जिस पर 1975 में सहमति बनी थी। उन्होंने कहा, यह इस बैठक के दायरे में नहीं था। यह भारत और बांग्लादेश के बीच उनके संबंधित सीमा सुरक्षाबलों- बीएसएफ और बीजीबी द्वारा आयोजित द्विवार्षिक डीजी-स्तरीय सीमा वार्ता का 55वां संस्करण था। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद यह दोनों सीमा सुरक्षाबलों के बीच पहली शीर्ष स्तरीय बैठक थी।
 
बीएसएफ 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा करता है जो पांच राज्यों- पश्चिम बंगाल (2,217 किलोमीटर), त्रिपुरा (856 किलोमीटर), मेघालय (443 किलोमीटर), असम (262 किलोमीटर) और मिजोरम (318 किलोमीटर) से होकर गुजरती है। इन द्विवार्षिक वार्ताओं का पिछला संस्करण पिछले साल मार्च में ढाका में आयोजित किया गया था। (भाषा) (File photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के 2 और घटकों ने अलगाववाद त्यागा : अमित शाह

पैंट में ही पॉटी कर देता था चोर, पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला यह रास्ता

Gold Rate Today: सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 91,000 के पार पहुंचे दाम

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

अगला लेख