क्या सबको मिलेगा सस्ता सरकारी आटा, दीपावली के पहले जनता के लिए सरकार लाई Bharat Atta

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (13:20 IST)
Bharat Atta : मोदी सरकार ने दिवाली से पहले आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए बाजार में गेहूं का सस्ता आटा बेचने का फैसला किया है। बाजार में फिलहाल गेहूं का ब्रांडेड आटा 35 से 45 रुपए किलो मिल रहा है। आटे के बढ़े दामों को देखते हुए सरकार ने इसे 27.5 रुपए किलो बेचने का फैसला किया है। भारत आटा के नाम से एक नया ब्रांड भी लांच कर दिया गया है जिसे नेफेड के सेंटर से ही खरीदा जा सकेगा।
 
यह आटा 10 और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध है। आप भी बाजार में तय दुकानों से इसे आसानी से खरीद सकते हैं। हर व्यक्ति को तय मात्रा में ही सस्ता आटा मिलेगा। इसके लिए विक्रेता आपका नाम और मोबाइल नंबर नोट कर सकता है। 
 
कहां से खरीदें भारत आटा : भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ से आटे से भरी 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ये गाड़ियां दिल्ली एनसीआर में रियायती दर पर भारत आटा का वितरण करेगी। बाद में इसे खुदरा दुकानों से भी बेचा जाएगा।
 
गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक : संयुक्त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के लगभग 80 देशों में गेहूं की खेती होती है। चीन के बाद भारत गेहूं का दुनिया में सबसे ज्यादा उत्पादन करता है। यहां लगभग 1.18 बिलियन टन गेहूं का उत्पादन होता है। सरकार ने घरेलू बाजारों में इनकी बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए पहले ही दोनों अनाजों के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में सरकार की सस्ते आटे वाली योजना से किसानों के साथ ही आम लोगों को भी फायदा होगा।
 
प्याज और दाल भी सस्ती : इससे पहले सरकार Bharat Brand के नाम से सस्ती दाल भी बेच रही है। लोग 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चना की दाल, 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद सकते हैं। सरकार ने इसी तरह टमाटर को भी सस्ते दामों में बेचा था।

सरकार ने क्यों दी राहत : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को कटघरे में ले रहा है। कभी टमाटर, कभी प्याज, कभी दाल तो कभी आटा सरकार के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। इन वस्तुओं को बढ़ते दामों की वजह से रिजर्व बैंक को भी महंगाई दर को नियंत्रित करने में परेशानी होती है।  
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया था। इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होने की बात भी कही गई थी। इस योजना को कोरोना काल में शुरू किया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निकाला, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

उज्जैन और खंडवा से क्‍या है बाबा सिद्दीकी की मौत का कनेक्‍शन? सुराग लेने पहुंची मुंबई पुलिस

Baba Siddiqui murder case : क्या एसआरए प्रोजेक्ट बना बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण, क्यों सामने आ रहा है शाहिद बलवा का नाम?

बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बड़ा कॉमेडियन, देवी-देवताओं पर करता है टिप्पणी

6000 रुपए एकमुश्त और 5000 रुपए इंटर्नशिप, क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम, क्या हैं शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच में तीसरे दिन भी तनाव, CM योगी करेंगे रामगोपाल के परिजनों से मुलाकात

भारत कनाडा विवाद में अमेरिका की एंट्री, क्या बोले कनाडाई PM ट्रूडो

महाराष्‍ट्र, झारखंड चुनाव की तारीखों का एलान आज, साथ ही हो सकते हैं यूपी में उपचुनाव

live : पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

मरीज के पैर से निकला 3 किलो का ट्यूमर, 7 घंटे की सर्जरी में मिली सफलता

अगला लेख