सदाबहार नाट्य संगीत से सजी भारत रंग महोत्सव की शाम

Webdunia
शकील अख़्तर
 
नई दिल्ली।  ‘भारत के पास संस्कृति और कलाओं की समृद्ध परंपरा है, दुनिया एक बार फिर इसे विश्व गुरू के रूप में देख रही है। हमारे पास विश्व को देने और दिखाने के लिये बहुत कुछ है। ये कामना है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्याल (एनएसडी ) एक ऐसा कला केंद्र बने, जहां भारत दर्शन को आने वाला दुनिया का हर पर्यटक ज़रूर आए।' रविवार की शाम दिल्ली के कामानी ऑडियोटोरियम में संपन्न हुए भारत रंग महोत्सव में ये बात बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कही। 
इस कार्यक्रम में एनएसडी रंगमंडल के संगीत कलाकारों ने नाट्य संगीत का मनभावन कार्यक्रम ‘स्वर यात्रा’ पेश कर विद्यालय के मशहूर नाटकों और रंग निर्देशकों की याद ताज़ा कर दी।
 
डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम में एनएसडी के निरंतर विकास के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एनएसडी के परिसर में नए भवन के निर्माण लिए 180 करोड़ रुपए की मंज़ूरी, इसे राष्ट्रीय महत्व का केंद्र घोषित किए जाने के प्रयास और 2018 में एनएसडी के 60 साल पूरे होने पर थिएटर ओलम्पिक के लिए हर संभव सहयोग की घोषणा की। 
इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों के रूप में अरसे बाद ‘ नाटक ‘महाभोज’ की बुज़ुर्ग लेखिका मन्नु भंडारी नज़र आईं। उनके साथ लोकप्रिय पंडवानी गायिका तीजन बाई ने मंच साझा किया। अध्यक्षता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के चेयरमैन रतन थियाम ने की। 
कार्यक्रम में बुज़ुर्ग कथाकार मन्नु भंडारी ने नाटक महाभोज के लेखन और मंचन से जुड़े अपने दिलचस्प अनुभव सुनाए। पंडवानी गायिका तीजन बाई ने इस कला आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। रतन थियाम ने वंसत में इस उत्सव में सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। 
 
विद्यालय के निदेशक वामन केंद्रे ने कहा कि देशी-विदेशी नाटकों का ये उत्सव अब कुंभ बन गया है, जहां दर्शक श्रद्धा से रंगमंच में शामिल गतिविधियों और नाटकों को देखने आने लगे हैं। अंत में आभार प्रो. सुरेश भारद्वाज ने जताया।
बाद में एनएसडी रंगमंडल के नाट्य कलाकारों ने एनएसडी में पांच दशकों के दौरान तैयार किए गए दस प्रमुख नाटकों नाट्य गीतों का मनभावन कार्यक्रम  प्रस्तुत किया। लोकेंद्र त्रिवेदी के समन्वयन में रंगमंडल के संगीत सूमह के गायक-संगीत कलाकारों ने इन प्रस्ततियों से दर्शकों का दिल जीता। 
बीवी कारंत (अनामदास का पोथा), हबीब तनवीर( दुश्मन) ,पंचानन पाठक (थैंक यू बाबा लोचनदास), मोहन उप्रेती (इंद्रसभा), केएन पणिक्कर (छाया शाकुंतल), भास्कर चंद्रवरकर (शरविलक), उषा बैनर्जी,नीलम शर्मा (सैंया भये कोतवाल) ,रंजीत कपूरी ( बेगम का तकिया ) ,वामन केंद्रे  गज़ब तेरी अदा), शांता गांधी (जसमा ओड़न) ,कमल तिवारी (करमावाली)  और काजल घोष (आधा चांद) के निर्देशित नाटकों और उनके संगीत की यादें ताज़ा कर दीं।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी पर और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन

त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर पीएम मोदी, कांग्रेस को क्यों याद आईं इंदिरा गांधी?

भाजपा विधायक ने की बीजद की महिला नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ओडिशा में छिड़ा राजनीतिक विवाद