'भीम ऐप' से हुआ 1500 करोड़ का लेनदेन

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (20:07 IST)
नई दिल्ली। संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान करने के लिए तैयार किए गए भीम ऐप को अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप की मदद से करीब 1,500 करोड़ रुपए मूल्य का लेनदेन किया जा चुका है। 
 
शून्यकाल में सपा सदस्य जया बच्चन द्वारा उठाए गए मुद्दे के जवाब में प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि साझा सेवा केंद्रों ने डिजिटल भुगतान के बारे में 2 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया है। 
 
प्रसाद ने कहा कि भीम ऐप को 2 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इससे 50 लाख से अधिक लेनदेन किया जा चुका है। यह लेनदेन करीब 1,500 करोड़ रुपए का है। गौरतलब है कि 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' (भीम) एक ऐप है जिससे 'यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' के जरिए लेनदेन किया जाता है। 
 
सपा की जया बच्चन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार को डिजिटल और नगदी रहित भुगतान की ओर लोगों को ले जाने के इरादे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अपर्याप्त अवसंरचना डिजिटल भुगतान की राह में बाधक है। 
 
उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण की सही योजना न होने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई। जया ने कहा कि देश में केवल 15.1 लाख पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल्स) हैं जबकि जरूरत 20 लाख पीओएस की है। 
 
सपा सदस्य ने एसबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि डिजिटल तैयारी के अभाव में इसके आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है। जया ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने तथा छोटे व्यापारियों को एक डिजिटल मंच मुहैया कराने की मांग भी की। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

अक्टूबर में महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति 4 माह के उच्च स्तर पर

LIVE: टोंक के थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल

अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

अगला लेख